वीडियो: लेजंड माराडोना के करिश्माई गोल, जिन्हें हर फुटबॉल फैन चाहेगा देखना - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 25, 2020

वीडियो: लेजंड माराडोना के करिश्माई गोल, जिन्हें हर फुटबॉल फैन चाहेगा देखना

नई दिल्लीदुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार का बुधवार को निधन हो गया। इसके साथ ही उस करिश्माई सफर का अंत हो गया, जो हर फुटबॉल फैंस के जेहन में बसता है। फुटबॉल फैंस गम में डूबे हुए हैं। वह न केवल करिश्माई खिलाड़ी रहे, बल्कि शानदार कोच भी रहे। मेसी के मेंटॉर रहे तो समय-दर-समय सबसे बड़े आलोचक भी रहे। दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने 1986 में विश्व कप जीता था। इस विश्व कप में माराडोना ने कई अहम पल दिए थे जिन्हें आज भी याद किया जाता है जिसमें से सबसे बड़ा और मशहूर पल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आया था जब उनके द्वारा किए गए गोल को 'गोल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था। उन्होंने 60 यार्ड से भागते हुए इंग्लैंड की मिडफील्ड को छकाते हुए गोल किया था। आइए देखें माराडोना के कुछ करिश्माई गोल के वीडियोज, जो हर फुटबॉल फैन को देखना चाहिए...एसी मिलान के खिलाफ धांसू गोल गोल आफ द सेंचुरी हैंड ऑफ गॉड देखें टॉप-5 गोल


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37dqE0S

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages