नई दिल्लीकांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज () उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली () और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा () के फैंस के निशाने पर आ गए, जब उन्होंने क्रिकेटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने ये ट्वीट तो विराट और अनुष्का के सपॉर्ट में किया था, लेकिन उसमें एक आपत्तिजनक शब्द फैंस को नागवार गुजरा। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर कोहली को अनुष्का शर्मा का पेट बता दिया। इसके बाद लोग उनपर भड़के हुए हैं। उदित राज ने ट्वीट किया, 'अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नहीं है। कुत्ता से ज्यादा वफादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे, लफंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता खतरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहां के मूल निवासी हो कि नहीं?' उन्होंने आगे लिखा- विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्विटर पर भद्दी गालियां देना शुरू कर दी। हैरान हूं कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके खिलाफ कार्यवाही अभी तक नही हुई। ये इंसान नही हो सकते। कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं । कुत्ता से ज्यादा वफादार कोई नही। देखें: दरअसल, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने फैंस और अपने चाहने वालों को शनिवार को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक वीडियो मेसेज शेयर किया जिसमें इस त्योहार पर पटाखे ना जलाने की बात कही। कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा कि उन्होंने त्योहार को लेकर यह बात कही तो कुछ ने उनकी पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी निशाना बना लिया। अब उदित ने अनुष्का के सपॉर्ट में ट्वीट किए, लेकिन उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। यह बात क्रिकेटर के फैंस को नागवार लगी और उन्हें लोग ट्रोल करने लगे। लोगों ने ट्वीट को रिप्लाय करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। कुछ ने तो उनपर पर्सनल कॉमेंट भी किए हैं। (नवभारत टाइम्स ऑनलाइन फैंस ट्वीट्स का यहां इस्तेमाल नहीं कर रहा है)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35zEafY
No comments:
Post a Comment