नई दिल्ली पिछले कुछ हफ्तों से की चोट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। मुंबई इंडियंस को रेकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्रोफी जितवाने के बाद रोहित यूएई से सीधा घर लौट आए और फिर बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकादमी चले गए। हालांकि परिस्थितियां थोड़ी और जटिल हो गईं जिसमें खबर आई कि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह फिट नहीं हुए। इसके बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए और 14 दिन के क्वॉरनटीन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया गया कि वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस बीच यह भी खबर आई कि रोहित ने कभी ऑस्ट्रेलिया जाना ही नहीं था। हालांकि, अब आ रही ताजा खबरों के मुताबिक रोहित के यूएई से अपने पिता को देखने मुंबई लौट आए हैं। पत्रकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक रोहित के पिता को कोरोना हो गया है और उन्हें देखने के लिए ही मुंबई लौटे हैं। बोरिया ने एक वीडियो में कहा, 'रोहित मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मुंबई अपने पिता को देखने लौट आए थे, जिन्हें कोविड हो गया था। इसी वजह से वह मुंबई लौटे थे। इसके बाद अगर रोहित टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं तो उन्हें नैशनल क्रिकेट अकादमी जाने की कोई जरूरत नहीं है। वह आराम से मुंबई में अपनी पत्नी रितिका और परिवार के साथ रहकर अपनी कामयाबी को इन्जॉय कर सकते हैं। तो ऐसा कहने का कोई कारण नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना चाहते।' समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के क्वॉरनटीन नियमों के चलते रोहित और इशांत दोनों के लिए टेस्ट सीरीज में जगह बना पाना वैसे ही मुश्किल होता।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3685VMS
No comments:
Post a Comment