![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79320535/photo-79320535.jpg)
नई दिल्लीमहान क्रिकेटरों में शुमार भारत के दिग्गज पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी एमपी सिंह की मदद के लिए आगे आए हैं। गावसकर की संस्था ‘द चैंप्स फाउंडेशन’ ने हॉकी ओलिंपियन मोहिंदर पाल सिंह की मदद की जो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी यह संस्था दो दशक से ज्यादा समय से उन खिलाड़ियों की मदद कर रही है जो वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे होते हैं। एमपी सिंह के नाम से मशहूर मोहिंदर पाल सिंह किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं और वह डायलिसिस पर हैं। किडनी प्रत्यारोपण के लिए उन्हें किसी ‘डोनर’ का इंतजार है। पढ़ें, जब गावसकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया के जरिए पढ़ता रहता था कि पूर्व ओलिंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदकधारियों को बाद में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एमपी सिंह के स्वास्थ्य की सूचना भी मुझे एक अखबार से मिली।’ एमपी सिंह उस भारतीय हॉकी टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 1988 सोल ओलिंपिक में हिस्सा लिया था। वह मोहम्मद शाहिद, एमएम सोमाया, जूड फेलिक्स, परगट सिंह के साथ खेल चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं थी जो पूर्व स्टार खिलाड़ियों की मदद करे। 71 साल के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों और वृद्ध नागरिकों के लिए काफी संस्थाएं हैं लेकिन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए कोई नहीं। इसलिए मैंने निजी योगदान के साथ एक फाउंडेशन बनाने का सोचा। तब हमने 1983 विश्व कप टीम के सदस्यों के साथ ‘डबल विकेट टूर्नमेंट’ आयोजित किया था जिसमें एक उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रमुख ने दान दिया।’ अब तक इस फाउंडेशन ने 21 पूर्व खिलाड़ियों की मदद की है जिसमें मासिक सहायता के अलावा उनकी चिकित्सा पर आने वाला खर्च भी शामिल है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ff07nJ
No comments:
Post a Comment