मैदान के बाहर बिलकुल अलग है विराट कोहली का स्वभाव: एडम जंपा - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 21, 2020

मैदान के बाहर बिलकुल अलग है विराट कोहली का स्वभाव: एडम जंपा

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा बीते साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बने थे। इस साल वह टीम के साथ यूएई गए लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। जंपा ने तीन मैच खेले और उसमें दो विकेट लिए। जंपा को हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ वक्त बिताने का काफी मौका मिला और इस युवा लेग स्पिनर का मानना है कि कोहली मैदान के बाहर काफी अलग हैं। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड को दिए इंटरव्यू में इस 28 वर्षीय स्पिनर ने बताया कि यूएई पहुंचने के पहले कोहली ने उन्हें वॉट्सऐप किया और उन्हें ऐसा अहसास कराया कि वे एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। जंपा ने कहा, 'यह मेरा यूएई पहुंचने का पहला दिन था। कोहली ने मुझे वॉट्सऐप किया। मेरे पास उनका नंबर नहीं था। उन्होंने मुझे ऐसा अहसास करवाया कि हम काफी वक्त से एक-दूजे को जानते हैं।' जंपा ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद कोहली बिलकुल अलग होते हैं। उन्होंने कहा, 'वह बिलकुल वैसे नहीं हैं जैसाकि मैदान पर नजर आते हैं। ट्रेनिंग हो या मैच वह जुनून कायम रखते हैं। उन्हें कॉम्पीटिशन पसंद है और हारना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है।' उन्होंने कहा, 'वह अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। एक बार जब वह मैदान से बाहर जाते हैं तो वह एकदम मस्ती करते हैं। वह बस में यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और जोर-जोर से हंसते हैं।' जंपा ने आगे याद किया कि कैसे कोहली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शेयर किए फनी रन-आउट वीडियो पर जोर-जोर से हंसे थे। जंपा ने कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक हाल ही में एक क्रिकेट क्लिप शेयर किया था। यह एक फनी रन-आउट का वीडियो था। वह तीन हफ्तों तक उस वीडियो को देखकर हंसते रहे। वह कॉफी, ट्रेवलिंग, फूड आदि के बारे मं बात करते हैं। वह बहुत सभ्य हैं। उनसे बात करना अच्छा अनुभव होता है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kMSuGc

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages