कमलेश नागरकोटि ने बताया, कैसे पैट कमिंस की सलाह से मिला फायदा - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 18, 2020

कमलेश नागरकोटि ने बताया, कैसे पैट कमिंस की सलाह से मिला फायदा

नई दिल्लीपीठ की चोट के कारण कुछ साल तक क्रिकेट से दूर रहे तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल खुद को शीर्ष स्तर के लिए तैयार किया है, खासकर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाज से मिली सीख की बदौलत। आईपीएल में दोनों ही गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। कुछ दिनों में नैशनल क्रिकेट अकैडमी के लिए रवाना होने वाले नागरकोटि ने जयपुर से कहा, ‘शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी, क्योंकि मैं लंबे समय बाद खेल रहा था। मैं बड़े मंच पर खेल रहा था और मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन मैंने अनुभवी खिलाड़ियों से बात की थी कि दबाव को कैसे कम किया जाता है और कैसे इससे बाहर निकला जाता है। कैसे इससे बाहर निकला जाता है।’ पढ़ें, नागरकोटि ने खासतौर पर कमिंस से इस बात पर सलाह ली कि चोट के दौरान मानसिकता किस तरह रखनी चाहिए। 27 साल के कमिंस को भी अपने करियर की शुरुआत में चोट लगी थीं। 2011 में पदार्पण करने के बाद कमिंस ने पांच साल बाद 2017 में वापसी की थी। युवा पेसर नागरकोटि ने कहा, ‘मैंने कमिंस से पूछा था कि उन्होंने चोट के समय को कैसे गुजारा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि ऐसा कभी नहीं होगा कि तुम हमेशा फिट रहो, लेकिन जब यह चोट की स्थिति आती है, तब सबसे अहम होता है कि आप किस तरह से सकारात्मक रहते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर आपको उच्च स्तर पर खेलना है तो, मायने नहीं रखता कि आप जीवन में किस तरह की स्थिति का सामना करते हो, आपको सकारात्मक रहना होगा। मुझे कमिंस से मिलकर सकारात्मक महसूस हुआ।’ नागरकोटि युवा अवस्था में ही 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और बाकी के अन्य सीनियरों ने उन्हें तैयारी करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘एक सलाह जो मुझे काफी पसंद आई, वो यह थी कि अगर गेंदबाज अच्छी तरह तैयारी करता है, अपने प्लान के बारे में जानता है, गेंदबाज जानता है कि वह अच्छी गेंद डाल सकता है और उसने अच्छे से अभ्यास किया है, तो वह डरेगा नहीं और वह खेल में हमेशा सकारात्मकता लेकर जाएगा। मुझसे कहा गया था कि यह मत सोचो की तुम रन लुटाओगे, या मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। जब आप गेंदबाजी करते हैं, आपको पता होना चाहिए कि आपके प्लान क्या हैं।’ कमिंस से एक और चीज जो नागरकोटि ने सीखी वो थी मुश्किल स्थिति में स्टॉक डिलीवरी। नागरकोटि की स्टॉक डिलीवरी गुड लैंग्थ से आउट स्विंगर है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट इसी गेंद पर लिए हैं। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘कमिंस ने मुझसे कहा था कि मुझे आत्मविश्वास हासिल करने और सकारात्मकता बनाए रखने के लिए स्टॉक गेंद करनी होगी। यह वह गेंद है जिस पर मैं ज्यादा रन नहीं गंवाता। इसलिए यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। आप जब भी रन लुटाएं तो स्टॉक गेंद का इस्तेमाल करें।’ दाएं हाथ के इस युवा गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने वैरिएशन को लेकर उनसे ज्यादा कुछ नहीं सीखा, लेकिन उनसे बात की, वह कटर गेंद अच्छे से डालते हैं। मैंने उनसे पूछा था कि वह गेंद को कैसे पकड़ते हैं, कैसे डालते हैं, उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हमारे अलग-अलग ऐक्शन के कारण हमें इसे अलग-अलग तरह से करना होता है।’ आईपीएल में नागरकोटि ने 10 मैचों में पांच विकेट ही लिए। उन्होंने कहा कि बेशक उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले हों, लेकिन वह भविष्य में अच्छा करेंगे। चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नमेंट भी खेला। उन्होंने कहा, ‘मैंने ज्यादा विकेट नहीं लिए, लेकिन अगली बार जब मुझे मौका मिलेगा तो मुझे पता है कि विकेट कैसे निकालने हैं और मुझे किस तरह की गेंद डालनी हैं। मैं अलग-अलग तरह की गेंद डालना भी सीख रहा हूं। इस समय मैं धीरे-धीरे अपने काम को बढ़ा रहा हूं। आईपीएल से पहले में चार ओवर फेंकता था जिसमें टी-20 के हिसाब से गेंदें जैसे यॉर्कर शामिल रहती थीं लेकिन अब मैं एक दिन में 8-10 ओवर डाल रहा हूं।’ नागरकोटि को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर नेट गेंदबाज रवाना होना था, लेकिन बीसीसीआई ने उनके काम के बोझ को मैनेज करने के लिए भारत में ही रोक लिया। युवा गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने बीसीसीआई से बात की थी कि मैंने कितने ओवर फेंके हैं और आगे कितने ओवर फेंकने हैं। चिंता की बात यह थी कि चूंकि यह लंबा दौरा है और टी-20, वनडे सीरीज भी खेली जानी हैं, इसलिए काम का बोझ बढ़ जाएगा। मुझे अभी भी धीरे-धीरे लंबे स्पेल फेंकने पर काम करना होगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KkDqmF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages