अबु धाबीजेसन होल्डर के ऑलराउंड खेल और केन विलियमसन की सधी हुई पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्वॉलिफायर में जगह बनायी। सनराइजर्स रविवार को दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगा जिसे पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस से 57 रन से हार झेलनी पड़ी थी। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसे शीर्ष क्रम में ऋद्धिमान साहा की कमी खली जो चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए। उनकी जगह लेने वाले श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी विकेटकीपिंग की लेकिन बल्लेबाजी में वह खाता भी नहीं खोल पाये। मनीष पांडे (24) ने सिराज पर छक्का लगाया लेकिन यह तेज गेंदबाज पावरप्ले में ही दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (17) का विकेट लेने में सफल रहा। तीसरे अंपायर ने रिव्यू के जरिए वॉर्नर के खिलाफ फैसला दिया था। पढ़ें- शुरू में ओस का प्रभाव कम दिख रहा था और स्पिनरों ने आते ही शिकंजा कस दिया। पावरप्ले के बाद सात ओवरों में केवल 24 रन बने। इस बीच गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंची जबकि दो विकेट गिरे। जंपा ने पांडे को विकेट के पीछे कैच करवाया जबकि चहल ने प्रियम गर्ग (14 गेंदों पर सात) को चलता किया। विलियमसन ने सुंदर और चहल पर छक्के लगाकर रन गति बढ़ायी। अंतिम ओवर में सनराइजर्स को नौ रन की जरूरत थी। ऐसे में होल्डर ने नवदीप सैनी की लगातार गेंदों पर चौके जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। पढ़ें- इससे पहले सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शुरू से ही शिकंजा कसकर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के वॉर्नर के फैसले को सही साबित किया। होल्डर और नटराजन के अलावा उसके दोनों स्पिनरों राशिद खान (चार ओवर 22 रन) और शाहबाज नदीम (30 रन देकर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (चार ओवर 21 रन) ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। आरसीबी की तरफ से डि विलियर्स के अलावा आरोन फिंच (30 गेंदों पर 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) ही कुछ योगदान दे पाये और उसकी टीम सात विकेट पर 131 रन तक ही पहुंच सकी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p5LzLG
No comments:
Post a Comment