सचिन का इंटरनैशनल डेब्यू, कांबली बोले- जब दोस्त पहली बार खेला तो.... - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 15, 2020

सचिन का इंटरनैशनल डेब्यू, कांबली बोले- जब दोस्त पहली बार खेला तो....

'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर इस लेजंड ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। इसी मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने भी इंटरनैशनल डेब्यू किया था।

15 नवंबर 1989, यह तारीख महान सचिन तेंडुलकर और उनके फैंस के लिए काफी यादगार है। दुनिया के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक सचिन ने इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया था।


15 नवंबर: महान सचिन तेंडुलकर का इंटरनैशनल डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए

'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर इस लेजंड ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। इसी मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने भी इंटरनैशनल डेब्यू किया था।



सचिन के साथ वकार का भी डेब्यू
सचिन के साथ वकार का भी डेब्यू

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। इसी मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने भी इंटरनैशनल डेब्यू किया था।



​वकार ने ही लिया था सचिन का विकेट
​वकार ने ही लिया था सचिन का विकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा था लेकिन खास बात यह रही कि एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को पाक के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने आउट किया। मौजूदा पीएम इमरान खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 409 रन बनाए जिसके बाद भारत 262 रन ही बना सका। इसके बाद दूसरी पारी मेजबानों ने 5 विकेट पर 305 रन बनाकर घोषित कर दी। 453 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने संजय मांजरेकर (113*) के शतक की मदद से 3 विकेट पर 303 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। मुकाबले में 7 विकेट लेने वाले कपिल देव मैन ऑफ द मैच बने।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> 🗓️<br /><br />1989 - <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a> made his debut in international cricket <br />2013 - The legend walked out to bat for <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> 🇮🇳 one final time <br /><br />Thank you for inspiring billions across the globe. 🙏👏 <a href="https://t.co/fF4TzH7O44">pic.twitter.com/fF4TzH7O44</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1327816091117244419?ref_src=twsrc%5Etfw">November 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

​रेकॉर्ड्स के बादशाह हैं सचिन
​रेकॉर्ड्स के बादशाह हैं सचिन

सचिन ने बाद में इतिहास रचते हुए क्रिकेट की दुनिया में कई रेकॉर्ड्स बनाए और अपना नाम 'सर्वकालिक महान बल्लेबाज' के रूप में स्थापित कर दिया। उन्हें 'मास्टर ब्लास्टर' भी कहा जाता है। साल 2013 में सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टेस्ट और वनडे, दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उनके नाम सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज करने का रेकॉर्ड भी दर्ज है। अपने इंटरनैशनल करियर में सचिन ने कुल 34,357 रन बनाए जो दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा से 6,000 रन ज्यादा हैं।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32Lg9kc

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages