'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर इस लेजंड ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। इसी मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने भी इंटरनैशनल डेब्यू किया था।15 नवंबर 1989, यह तारीख महान सचिन तेंडुलकर और उनके फैंस के लिए काफी यादगार है। दुनिया के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक सचिन ने इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया था।

'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर इस लेजंड ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। इसी मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने भी इंटरनैशनल डेब्यू किया था।
सचिन के साथ वकार का भी डेब्यू

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला। इसी मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने भी इंटरनैशनल डेब्यू किया था।
वकार ने ही लिया था सचिन का विकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा था लेकिन खास बात यह रही कि एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को पाक के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने आउट किया। मौजूदा पीएम इमरान खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 409 रन बनाए जिसके बाद भारत 262 रन ही बना सका। इसके बाद दूसरी पारी मेजबानों ने 5 विकेट पर 305 रन बनाकर घोषित कर दी। 453 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने संजय मांजरेकर (113*) के शतक की मदद से 3 विकेट पर 303 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। मुकाबले में 7 विकेट लेने वाले कपिल देव मैन ऑफ द मैच बने।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> 🗓️<br /><br />1989 - <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a> made his debut in international cricket <br />2013 - The legend walked out to bat for <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> 🇮🇳 one final time <br /><br />Thank you for inspiring billions across the globe. 🙏👏 <a href="https://t.co/fF4TzH7O44">pic.twitter.com/fF4TzH7O44</a></p>— BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1327816091117244419?ref_src=twsrc%5Etfw">November 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
1⃣ historic day 2⃣ cricketing geniuses #OnThisDay in 1989, legendary India batsman @sachin_rt and Pakistan's bowli… https://t.co/8dsuOH68cl
— ICC (@ICC) 1605414918000
We all were so pumped up and excited when @sachin_rt first played for 🇮🇳 Such proud feeling when one of your frien… https://t.co/4AIKc4YnuV
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) 1605423132000
#OnThisDay in 1989, a 16-year-old boy from Mumbai made his Test debut at Karachi vs 🇵🇰 And the rest is his-story… https://t.co/fEGBbnbdiz
— Mumbai Indians (@mipaltan) 1605414600000
On This Day in 1989: The birth of a s̶t̶a̶r̶ legend. Sachin Tendulkar made his Test debut against Pakistan at the a… https://t.co/ZAmeBCl2yM
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) 1605421800000
रेकॉर्ड्स के बादशाह हैं सचिन
सचिन ने बाद में इतिहास रचते हुए क्रिकेट की दुनिया में कई रेकॉर्ड्स बनाए और अपना नाम 'सर्वकालिक महान बल्लेबाज' के रूप में स्थापित कर दिया। उन्हें 'मास्टर ब्लास्टर' भी कहा जाता है। साल 2013 में सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टेस्ट और वनडे, दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उनके नाम सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज करने का रेकॉर्ड भी दर्ज है। अपने इंटरनैशनल करियर में सचिन ने कुल 34,357 रन बनाए जो दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा से 6,000 रन ज्यादा हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32Lg9kc
No comments:
Post a Comment