वायरल वीडियो: शाहिद अफरीदी को जीरो पर किया क्लीन बोल्ड, फिर हाथ जोड़ मांगी माफी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 16, 2020

वायरल वीडियो: शाहिद अफरीदी को जीरो पर किया क्लीन बोल्ड, फिर हाथ जोड़ मांगी माफी

कराचीदाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ( ) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने शाहीद अफरीदी () को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और फिर माफी भी मांगी। सुल्तांस की तरफ से खेल रहे अफरीदी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। नैशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी। अफरीदी हालांकि ज्यादा क्रिज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। जैसे ही रउफ की इन स्विंग गेंद अफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही रउफ ने अफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी। पीएसएल के टिवटर पर यह वीडिय पोस्ट किया जिसमें रउफ अफरीदी से कह रहे हैं, माफ करना लाला। रउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर हैं। कलंदर्स ने यह मैच 25 रनों से जीता और रउफ ने तीन विकेट ले इसमें अहम भूमिका निभाई। कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है। रउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38J2D4l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages