नयी दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड () ने केरल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर नायर के निधन पर शोक जताया है। नायर तत्कालीन सीलोन के खिलाफ अनौपचारिक प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे। बोर्ड ने शोक संदेश में कहा, ‘ डॉ. सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताता है। अमेरिका में ली अंतिम सांसइस 79 वर्षीय पूर्ण खिलाड़ी का अमेरिका के ह्यूस्टन में 21 नवंबर 2020 को निधन हो गया।’ पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर नायर का जन्म केरल के थलासेरी में 1941 में हुआ। उन्होंने 1957 से 1969 तक 12 साल लंबे अपने करियर के दौरान 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 106 विकेट चटकाए। भारतीय टीम के हिस्सा उन्होंने पारी में पांच बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 580 रन भी बनाए और इस दौरान नाबाद 76 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा। वह मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1965 में सीलोन (अब श्रीलंका) के खिलाफ खेली थी। दायें हाथ के तेज गेंदबाज नायर ने उस मैच में 18 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/394rsb7
No comments:
Post a Comment