Australia vs India: सिडनी में मैदान पर अडानी के विरोध में उतरे दर्शक - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 26, 2020

Australia vs India: सिडनी में मैदान पर अडानी के विरोध में उतरे दर्शक

अडानी के प्रोजेक्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से विरोध चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल के दौरान मैदान पर दर्शक भी मौजूद हैं। काफी समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है। हालांकि सीरीज के इस मैच के दौरान अडानी के प्रोजेक्ट के विरोध को लेकर कुछ दर्शक मैदान पर उतर आए।


Australia vs India: सिडनी में मैदान पर अडानी के विरोध में उतरे दर्शक

अडानी के प्रोजेक्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से विरोध चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला।



ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर
ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर

शुक्रवार को सीरीज के पहले मैच के दौरान कुछ दर्शक मैदान पर उतर आए। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज के पहले वनडे के दौरान कुछ लोग मैदान पर प्लेकार्ड लेकर उतर गए जिस पर ‘NO $1B ADANI LOAN’ लिखा हुआ था। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर चल रहा था।



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडानी को लोन नहीं...
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडानी को लोन नहीं...

मैदान पर मौजूद सुरक्षा गार्ड इन लोगों को बाहर ले गए। हालांकि मैदान पर दर्शकों का आकर खेल रोकना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार विरोधकर्ता के हाथों में ‘State Bank of India No $1B Adani Loan’ प्लेकार्ड था, जिस पर काफी चर्चा हो सकती है।



हो सकता है विवाद
हो सकता है विवाद

मैदान पर मौजूद सुरक्षा गार्ड इन लोगों को बाहर ले गए। हालांकि मैदान पर दर्शकों का आकर खेल रोकना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार विरोधकर्ता के हाथों में ‘State Bank of India No $1B Adani Loan’ प्लेकार्ड था, जिस पर काफी चर्चा हो सकती है।



सुरक्षा में बड़ी चूक
सुरक्षा में बड़ी चूक

हालांकि इसके साथ ही सुरक्षा में चूक को लेकर भी सवाल उठने लाजमी हैं। कोविड-19 और बायो-बबल सिक्योरिटी के इस दौर में दर्शकों का यूं मैदान पर आना और खिलाड़ियों व अंपायर्स के इतने करीब पहुंच जाना वाकई बड़ी सुरक्षा चूक है। विरोधकर्ताओं की टी-शर्ट के सामने “#StopAdani, लिखा हुआ था वहीं पीछे “Stop Coal. #StopAdani. Take Action” लिखा था।



अडानी का होता रहा है विरोध
अडानी का होता रहा है विरोध

इस साल सितंबर में भी अडानी की कोयला खदान ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ अदालती जंग जीती थी। ग्रुप ने बताया था कि उसने क्वींसलैंड प्रांत में 1500 लोगों को नौकरी मुहैया करवाने का ऑफर दिया है।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2V8dYmw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages