Aus vs Ind- स्टीव स्मिथ भारत के लिए सिरदर्द साबित होंगे : ग्लेन मैक्सवेल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 20, 2020

Aus vs Ind- स्टीव स्मिथ भारत के लिए सिरदर्द साबित होंगे : ग्लेन मैक्सवेल

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में स्टीव स्मिथ ( ) मेहमान टीम के लिए सिरदर्द साबित होंगे। मैक्सवेल ने साथ ही आईपीएल ( ) में दिल्ली कैपिटल्स ( ) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टॉयनिस ( ) की भी तारीफ की है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीमित ओवरों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई का मध्य क्रम और निचला क्रम ज्यादा मजबूत नहीं दिखा था। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि स्मिथ (Smith) के आने से और स्टॉयनिस (Stoinis) जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। इसे भी पढ़ें- 'स्टॉयनिस शानदार फॉर्म में हैं' मैक्सवेल ने शुक्रवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में मीडिया संस्थानों से बात की। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में टीम की बल्लेबाजी के बारे में पूछे गए सवाल पर मैक्सवेल ने कहा, ‘स्टॉयनिस (Stoinis) की फॉर्म इस समय शानदार है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अच्छा करेंगे। उन्होंने दिल्ली (DC) के लिए खेलते हुए आईपीएल (IPL) में अच्छा किया है। वह गेंद को अच्छे से मार रहे थे। साथ ही स्मिथ भी पिछली वनडे सीरीज में कन्कशन के कारण बाहर थे। उनका वापसी करना भी हमारी टीम के लिए अच्छा है। वह भारतीय टीम के सिरदर्द हो सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ काफी सारे रन किए हैं इसलिए उनका टीम में आना अच्छा होगा।’ 'मेरी आईपीएल फॉर्म का नहीं पड़ेगा असर' आईपीएल (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब ( ) के लिए खेलने वाला यह बल्लेबाज हालांकि अच्छा नहीं कर सका था। वह टीम के लिए न कोई बड़ी पारी खेल पाए थे न ही मैच जिताऊ पारी। क्या आईपीएल (IPL) के फॉर्म का भारत के खिलाफ सीरीज में असर पड़ेगा? इस सवाल पर मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा, ‘आईपीएल के प्रदर्शन का आने वाली सीरीज में मेरे प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा।’ इसे भी पढ़ें : फिनिशर की भूमिका निभाना चाहते हैं मैक्सवेलमैक्सवेल भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने आप को इस टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी की तरह देखता हूं। मेरे अलावा स्टॉयनिस एक और हरफनमौला खिलाड़ी होंगे जो फ्रंटलाइन गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करेंगे। उम्मीद है कि मुझे अगर गेंदबाजी का मौका मिलता है तो मैं अपना योगदान दे सकूंगा और कोशिश करूंगा कि बल्ले से निचले क्रम में मैच खत्म कर सकूं।’ मैक्ग्रा के ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कॉमेंट पर मैक्सवेल की राय ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने हाल ही में कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों में अब पहले जैसी बात नहीं रही। इस पर मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर नहीं खेला हूं। इसलिए मैं शायद इसका जवाब देने के लिए सही इंसान नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यहां की पिचों में आज भी अच्छी खासी उछाल और तेजी है। मुझे अब भी लगता है कि यहां की पिचों में अभी भी बल्लेबाजों को डराने वाली बात तो है।’ इसे भी पढ़ें- मैक्सवेल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल खेल कर लौटे हैं। यूएई की पिचें धीमी थीं वहीं ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज और उछाल वाली हैं। मैक्सवेल के मुताबिक बल्लेबाजों को यूएई से आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पिचों के साथ सामंजस्य बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। पिच पर सबके लिए बराबर मौके दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां की पिचें ईवन हैं। आप एक-दो गेंद खेलेंगे तो समझ जाएंगे। दुबई की पिचें टू-पेस थीं। हमें विकेट को समझने के लिए ज्यादा समय बिताना पड़ता था। भारत में पिचें धीमी होती हैं और आप जानते हैं कि यह और धीमी होंगी। मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजों को यहां की पिचों से सामंजस्य बिठाने में परेशानी होगी।’ इसे भी पढ़ें- भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) से होगी। दूसरा मैच भी 29 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल पर खेला जाएगा। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ISjW87

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages