नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को नई जर्सी ( New Jersey) मिल गई है। टीम के ओपनर ने ट्विटर पर नई जर्सी में तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- नई जर्सी, नया उत्साह हम हैं तैयार...। यह जर्सी 80 के दशक के दौरान जैसी ही है। भारतीय टीम इस जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में उतरेगी। भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है और उसका लोअर भी इसी रंग का होगा। भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी। 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने इसी तरत की जर्सी में दिखाई दी थी। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर हाल ही में मिला है। टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है, जिसका जर्सी पर लोगो भी है। इससे पहले टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी थी। MPL हर मैच के लिए बीसीसीआई को 65 लाख रुपये देगी। वनडे सीरीज की बात पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को होगा। इसके बाद 4 दिसंबर को पहला टी-20, जबकि 6 दिसंबर को दूसरा और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला होगा। इसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहल टेस्ट डे-नाइट ऐडिलेड में होगा। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी और चौथा टेस्ट 15 जनवरी से होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3981Eec
No comments:
Post a Comment