सिडनीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को माना कि भारतीय स्टार कप्तान की टेस्ट सीरीज के ज्यादातर हिस्से में अनुपस्थिति से घरेलू बोर्ड पर वित्तीय रूप से असर नहीं पड़ेगा लेकिन स्वीकार किया कि आगामी सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए ‘काफी अहमियत’ रखती है। कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित क्रिकेट बोर्ड में से सीए एक है और इसके कारण उसे अपने कई अधिकारियों को बाहर करना पड़ा और स्टाफ के वेतन में कटौती करनी पड़ी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिससे राजस्व के स्थिर होने की उम्मीद है लेकिन कोहली ऐडिलेड में शुरुआती टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के लिए लौट आएंगे, जिससे संशय बना हुआ है कि यह मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड को प्रभावित कर सकता है। सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम पूरी तरह से विराट के फैसले का सम्मान करते हैं। हम खुश हैं कि वह वनडे और टी20 के बाद पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘विराट यहां टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जो प्रतिस्पर्धी अगुआई करता है जो हमने पिछली सीरीज के दौरान भी देखा था और हम पूरी दुनिया भर में भारत के प्रदर्शन में यह देखने के आदी हो चुके हैं। लेकिन, वित्तीय रूप से कोई असर नहीं पड़ेगा।’ यह पूछे जाने पर कि सीए और बीसीसीआई ने किसी भी समय कोहली की वापसी के लिए क्वारंटीन नियमों में ढील देने पर चर्चा की थी तो हॉकले ने कहा, ‘क्वारंटीन के इंतजाम का अच्छी तरह वर्णन किया हुआ है। विराट कोहली की पहले टेस्ट के करीब योजना के संबंध में हमने चर्चा की है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज विश्व क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह सभी क्रिकेट देशों को दिखाएगी कि हम सुरक्षित तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित कर सकते हैं। सीरीज काफी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में खेली जाएगी।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3l2Rxtm
No comments:
Post a Comment