नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह अकसर भारतीय फिल्मी गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं। इसमें कई बार उनका परिवार भी साथ होता है। वॉर्नर ने इंस्टग्राम पर वीडियो साझा किया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आ रहे हैं। वॉर्नर ने फेसऐप के जरिए एक क्लिप तैयार किया है जिसमें अमिताभ के चेहरे पर वॉर्नर का चेहरा लगा हुआ है। हालांकि इसमें कोई डॉयलॉग नहीं है। वॉर्नर ने पूछा है कि यह कौन सा हीरो है और यह किस फिल्म का सीन है। देखने में यह फिल्म 'बदला' का सीन है। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ ताप्सी पन्नू ने काम किया था। वार्नर ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ‘गिने-चुने दिन बचे हैं’ और वह अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का रवैया बरकार रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी श्रृंखला में वह भारतीय खिलाड़ियों पर छींटाकशी का प्रयास करने की जगह उनकी अनदेखी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर सीरीज खेली जानी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाना है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lVe0tO
No comments:
Post a Comment