![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79322035/photo-79322035.jpg)
मुंबई पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Tour of Australia) के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शामिल हैं। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस (Pat Cummins) मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम पूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है जिसमें तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं। दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा। जहीर 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है। इसलिए मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिए कैसा प्रदर्शन करती है।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस सीरीज के लिए पिच पर होंगे।’ जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वॉर्नर (Warner) और स्मिथ (Smith) टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिए प्रतिबंधित थे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने सीरीज के अधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘अब स्टीव स्मिथ (Smith) और डेविड वॉर्नर (Warner) ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन-अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिए दिलचस्प बनाएगी।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UMmMhL
No comments:
Post a Comment