AUS vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने किया कड़ा अभ्यास, तेज गेंदबाजों ने भी दिखाई धार - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 19, 2020

AUS vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने किया कड़ा अभ्यास, तेज गेंदबाजों ने भी दिखाई धार

सिडनीमार्च के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने वाले () ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए गुरुवार को यहां नेट सत्र में काफी कड़ा अभ्यास किया जिसमें वह तेज गेंदबाजों के सामने सहज दिखायी दिए। पुजारा ने ‘साइड नेट’ और ‘सेंटर स्ट्रिप’ दोनों पर बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने नेट गेंदबाज ईशान पोरेल और कार्तिक त्यागी के अलावा उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पुजारा के नेट सत्र की छोटी सी वीडियो भी साझा की। भारतीय टीम को अपने 14 दिन के क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दी गयी है, जो पिछले हफ्ते ही यहां पहुंची। वनडे और टी20 सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो ऐडिलेड में 17 दिसंबर से दिन रात्रि मुकाबले से शुरू होगी। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे, पर टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी पुजारा और हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले संयुक्त अरब अमीरात में राष्ट्रीय टीम बबल से जुड़ गए थे। पुजारा दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में काफी अहम रहे थे और तीसरे नंबर पर उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी, विशेषकर के पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने के बाद। पुजारा ने अपना अंतिम मुकाबला रणजी ट्रोफी फाइनल खेला था। वहीं भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु यहां पहुंच गए हैं और टीम से जुड़ने से पहले क्वारंटीन में हैं। वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ रवाना नहीं हो सके थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें स्थानीय सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार 14 दिन के क्वारंटीन से गुजरना होगा। इसके बाद वह टीम से जुड़ जाएंगे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KpifQr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages