![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79317454/photo-79317454.jpg)
लंदनदुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लंदन में खेले जा रहे टूर्नमेंट में नडाल ने मौजूदा विजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हरा कर अंतिम-4 में प्रवेश किया। नडाल ने गुरुवार को सितसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी। यह मैच दो घंटे पांच मिनट तक चला। दिग्गज नडाल ने छठी बार इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप लंदन-2020 में नडाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। अगले मैच में उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। पढ़ें, एटीपी की वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा है, ‘सेमीफाइनल में पहुंचना, वह भी साल के आखिरी टूर्नमेंट में, यह काफी अहम चीज है। मैं इससे काफी खुश हूं और सेमीफाइनल में मेदवेदेव के साथ खेलने को तैयार हूं।’ पिछले साल नडाल ने सितिसिपास को राउंड रोबिन के अंतिम मैच में हराया था लेकिन फिर भी बाएं हाथ का यह खिलाड़ी बाहर हो गया था। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल की तरह मैंने इस बार भी दो मैच जीते हैं। पिछले साल मैं थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहा था कि सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका था। यहां हर दिन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है। अधिकतर बार आप थक जाते हो, लेकिन यह साल काफी मुश्किल है। उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36T5PYp
No comments:
Post a Comment