जब सचिन ने शारजाह में मचाया धमाल, 90 के दौर की बेस्ट पारी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 18, 2020

जब सचिन ने शारजाह में मचाया धमाल, 90 के दौर की बेस्ट पारी

नई दिल्लीभारत के महान बल्लेबाजों में शुमार ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलीं। शारजाह में खेली उनकी एक पारी को 1990 के दौर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में टॉप पर चुना गया है। सचिन ने 22 अप्रैल 1998 को शारजाह के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की उम्दा पारी खेली थी। कोका कोला कप के छठे मैच में सचिन ने 131 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से सजी 143 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। वर्षा बाधित इस मैच में भारत को जीत के लिए 46 ओवर में 276 रन का टारगेट मिला और ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन से मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम 46 ओवर में 5 विकेट पर 250 रन ही बना सकी। पढ़ें, 'गॉड ऑफ क्रिकेट से मशहूर' सचिन की इस पारी को 1990 के दौर की विजडन वनडे इनिंग्स () में शीर्ष स्थान मिला है। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को हेवीवेट कहा जाता था और सचिन ने कड़ी गर्मी के बावजूद 109.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी खेली थी। सचिन ने 39वें ओवर में अपनी सेंचुरी पूरी की लेकिन शारजाह के गर्म मौसम में उन्हें बल्लेबाजी के दौरान काफी परेशानी हो रही थी। वह काफी थके नजर आ रहे थे और लंबी सांस भी ले रहे थे लेकिन वह हार नहीं माने और लगातार खेलते रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के भी लगाए। 'क्रिकेट रेकॉर्ड्स के बादशाह' सचिन ने अपने करियर में 34357 रन बनाए। उन्होंने 100 इंटरनैशनल शतक लगाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32YhR1x

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages