नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शांत और कूल कैप्टन ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रेकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की। नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'उनकी (रोहित शर्मा) कप्तानी शानदार है। वह शांत, कूल हैं और सही समय पर सही निर्णय लेते हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ इतना अच्छा समय बिताया है कि अब भारत सहित दुनिया भर में कई क्रिकेटर कह रहे हैं कि शायद यह विराट के लिए समय है कि वह टी20 टीम की कमान रोहित को संभालने दें। उनका रेकॉर्ड खुद जवाब देता है।' पढ़ें, 52 वर्षीय नासिर ने रोहित के बल्लेबाजी कौशल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह सफेद गेंद के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। यदि आप 50 ओवर के क्रिकेट को देखते हैं, तो उन्होंने दोहरे शतक जड़े हैं और बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं। टी-20 में वह थोड़ा लय खो देते हैं लेकिन उन्होंने फाइनल () में रन बनाए।' इंग्लैंड के दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि रोहित उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो फॉर्म भले खो सकते हैं लेकिन बड़े मौकों पर स्कोर बनाते हैं और विपक्षी टीम को हमेशा पछाड़ देते हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32Ls1Te
No comments:
Post a Comment