मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रेकॉर्ड तोड़ 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नमेंट यूएई में खेला गया था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है।’ उन्होंने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।’ कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नमेंट में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ बनाई गई थी जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रेकॉर्ड किए गए वीडियो शामिल थे। आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिए ‘एमआई लाइव’, ‘पलटन प्ले’ और ‘सुपर रॉयल’ जैसे डिजिटल अभियान शुरू किए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36sJG2X
No comments:
Post a Comment