17 वर्षीय साइक्लिस्ट ने तोड़ा कर्नल का रेकॉर्ड, 8 दिन 7 घंटे 38 मिनट में पूरी की यह कड़ी रेस - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 21, 2020

17 वर्षीय साइक्लिस्ट ने तोड़ा कर्नल का रेकॉर्ड, 8 दिन 7 घंटे 38 मिनट में पूरी की यह कड़ी रेस

मुंबईनासिक के साइक्लिस्ट (Nashik boy ) ने साइकिल पर श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की 3,600 किमी की दूरी शनिवार दोपहर आठ दिन सात घंटे 38 मिनट में पूरी कर रेकॉर्ड बनाया। अगले महीने 18 वर्ष के होने वाले ओम ने कन्याकुमारी पहुंचने के बाद कहा, ‘मैं हमेशा साइक्लिंग करना चाहता था। लॉकडाउन शुरू होने के बाद मैंने ‘एंड्योरेंस साइक्लिंग’ और आरएएएम (अमेरिका में रेस) में हिस्सा लेने का सपना देखना शुरू किया।’ उन्होंने कहा, ‘छह महीने पहले, मैंने आरएएएम के लिए क्वॉलिफायर की ट्रेनिंग शुरू की जो नवंबर में होनी थी।’ लेकिन 600 किलोमीटर क्वॉलिफायर के बजाय ओम ने ‘रेस एक्रोस इंडिया’ (भारत में रेस) करने का फैसला किया। उन्होंने पिछले हफ्ते श्रीनगर की ठंडी रात से शुरुआत करते हुए कन्याकुमारी तक का सफर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में भारी बारिश और दक्षिण में भीषण गर्मी का सामना किया। श्रीनगर से कन्याकुमारी तक सबसे तेज साइकिल चलाने का रेकॉर्ड उनके अंकल महेंद्र महाजन के नाम था। लेकिन हाल में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने इस दूरी को आठ दिन नौ घंटे में पूरी कर इस रेकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसे गिनिज बुक में शामिल करना बाकी था। लेकिन ओम महाजन ने पन्नू के रेकॉर्ड पर नजरें लगायी और इसे तोड़ दिया। लेफ्टिनेंट कर्नल पन्नू 17 साल के ओम को सोशल मीडिया पर बधाई देने में सबसे आगे रहे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fl5IZt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages