नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। वह क्रिकेटर्स और उनके प्रदर्शन पर खुलकर बोलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन को लेकर ही उन्होंने ऐसी ही कुछ टिप्पणी की। इस साल के पांच सबसे फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने मैक्सवेल को '10 करोड़ की चीयरलीडर' कहा। सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल को 'छुट्टी मनाने के लिए काफी पैसे दिए गए।' मैक्सवेल ने आईपीएल के 13 मैचों में सिर्फ 103 रन बनाए। सहवाग ने अपने यूट्यूब चैनल 'वीरू की बैठक' में कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल, 10 करोड़ की यह चीयरलीडर पंजाब के लिए काफी महंगे साबित हुए। बीते कुछ आईपीएल से उनका प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा था लेकिन इस बार उन्होंने वह रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसे ही आप हाई पेड वकेशन कहते हैं।' मैक्सवेल ने अब सहवाग की टिप्पणी पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज की टिप्पणी से हैरान नहीं हैं। सहवाग ने पहली बार कोई ऐसी टिप्पणी नहीं की है। 2014 से किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े मैक्सवेल ने बताया कि सहवाग ने उनके खेल को लेकर अपनी निराशा कभी नहीं छुपाई। गौरतलब है कि सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं और साथ ही वह उस टीम के मेंटॉर भी रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ठीक है। वीरू मुझे नापसंद करते हैं और इसे लेकर वह खुलकर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं, ठीक है। वह जो चाहे कह सकते हैं। वह इन्हीं बयानों के चलते मीडिया में हैं, तो चलता है। मैं इसे सुनता हूं और आगे बढ़ता हूं। मैं उनकी बात पर फौरन यकीन नहीं करता।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nI0Q3z
No comments:
Post a Comment