![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78477321/photo-78477321.jpg)
दुबई तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल-2020 का 18वां मुकाबला आज दुबई में खेला जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै ने सीजन में विजयी आगाज किया और मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन फिर उसे अगले तीनों मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। पंजाब को भी अब तक 4 में से 3 मैचों में हार मिली है। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। अब चेन्नै और पंजाब आमने-सामने हैं। पंजाब को सीजन के पहले मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में हराया जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन के बड़े अंतर से हराया लेकिन फिर राजस्थान और मुंबई ने उसे मात दी। प्लेइंग इलेवनचेन्नै सुपर किंग्स- शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (w/c), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (C/W), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, हरप्रीत बरार
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3l9n2Cw
No comments:
Post a Comment