IPL: हैदराबाद पर धांसू जीत, रोहित पल्टन एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 4, 2020

IPL: हैदराबाद पर धांसू जीत, रोहित पल्टन एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद को (SRH) को 34 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस (6 पॉइंट और रनरेट के आधार पर) की टीम एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए शारजाह के छोटे मैदान का भरपूर फायदा उठाया और 5 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह (दो-दो विकेट) के मार्गदर्शन में मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 7 विकेट पर 174 रनों पर रोक लिया। SRH के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली। बोल्ट ने हैदराबाद को दिया पहला झटका पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो (15 गेंद, 25 रन, 2 चौके, 2 छक्के) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराते हुए टीम को पहला झटका दे दिया। इसके बाद वॉर्नर का साथ देने के लिए उतरे मनीष पांडे। देखें- मनीष और वॉर्नर ने जोड़े 60 रन पांडे और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़ते हुए हैदराबाद को मजबूती दे दी। मनीष फॉर्म थे और बड़ी पारी खेलते दिख रहे थे कि उन्हें जेम्स पैटिंसन ने चलता कर दिया। उनका कैच कायरन पोलार्ड ने लपका। पांडे ने 19 गेंदों में एक चौक और 4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने जड़ी आईपीएल करियर की 45वीं फिफ्टीदूसरी ओर, डेविड वॉर्नर विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे। कप्तान ने 34 गेंदों में हाफ सेंचुरी की। यह उनके आईपीएल करियर की 45वीं हाफ सेंचुरी रही। जब उन्हें दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी तभी बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार केन विलियमसन (3) के रूप में किया और मुंबई को बड़ी सफलता दिला दी। क्रुणाल पंड्या ने प्रियम गर्ग (8) को चलता किया। उनका बेहतरीन कैच राहुल चाहर बाउंड्री पर लपका। वॉर्नर के आउट होते ही धूमिल हुई हैदराबाद की उम्मीद एक ओर जहां विकेट लगातार गिर रहे थे तो हैदरबाद की उम्मीद डेविड वॉर्नर मैदान पर टिके हुए थे। लेकिन, 15वें ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर इशान किशन ने हवा में गोता लगाकर कैच लपका और हैदराबाद के सपने को तोड़ दिया। वॉर्नर ने 44 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 60 रन बनाए। आखिरी के 3 ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 51 रन चाहिए थी, जबकि अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद मैदान पर थे। समद (20) और अभिषेक (10) ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन बुमराह ने दोनों को एक ही ओवर में पविलियन भेजते हुए मुंबई की जीत सुनिश्चित कर दी। मुंबई की पारी का रोमांचमौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई ने पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि क्विंटन डि कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया। पढ़ें- डि कॉक की धांसू फिफ्टीडि कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और कायरन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। देखें- आखिरी ओवर में क्रुणाल का धांसू धमालअंतिम ओवर में क्रुणाल पंड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33u1FWH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages