![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78854229/photo-78854229.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (2020) में रविवार को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम ने अभी तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे मुकाबले पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है और एक जीत उसका अंतिम चार का स्थान लगभग पक्का कर देगी। अपने पिछले मैच में बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से 8 विकेट से हराया था। वहीं दूसरी ओर चेन्नै के लिए यह टूर्नमेंट बहुत खराब रहा है। टीम ने 11 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं और वह 8वें स्थान पर है। बीते मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली के नाबाद 90 रनों की पारी की मदद से बैंगलोर ने चेन्नै को 37 रन से हराया था। बैंगलोर ने 169 रन बनाए थे जवाब में चेन्नै की टीम 132 रन ही बना सकी थी। कोहली की बल्लेबाजी के बाद क्रिस मॉरिस ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया था और 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। कोहली जहां जीत के साथ प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की करना चाहेंगे वहीं धोनी की टीम सीजन से कुछ अच्छी यादें बटोरने का प्रयास करेगी। बैंगलोर की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। उसकी बल्लेबाज रन बना रहे हैं और गेंदबाज विकेट ले रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल ने खुद को साबित किया है और एबी डि विलियर्स अपने रंग में हैं और उन्हें रोक पाना संभव नहीं। कप्तान कोहली भी दमदार खेल दिखा रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर विपक्षी टीम पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं और नवदीप सैनी और चहल भी चुनौतियां पेश कर रहे हैं। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सैम करन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2J5bHFV
No comments:
Post a Comment