13 गेंद, चार रन और छह विकेट- सनराइजर्स के हाथ से पंजाब ने यूं छीनी जीत, प्रीति जिंटा ने भी मनाया जश्न - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 24, 2020

13 गेंद, चार रन और छह विकेट- सनराइजर्स के हाथ से पंजाब ने यूं छीनी जीत, प्रीति जिंटा ने भी मनाया जश्न

किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। एक वक्त पर सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। लेकिन पंजाब ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए महज 13 गेंद पर चार रन देते हुए सनराइजर्स के छह विकेट झटके। इस दौरान पंजाब की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं और उनके हावभाव से भी मैच के रोमांच का अंदाजा लग रहा था।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 126 का स्कोर कोई बड़ा नहीं होना चाहिए था खास तौर पर जब पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हो चुकी हो। लेकिन पंजाब ने लगभग हारा हुआ मैच अपने नाम कर लिया। यह टूर्नमेंट में पंजाब की लगातार चौथी जीत थी।


13 गेंद, चार रन और छह विकेट- सनराइजर्स के हाथ से पंजाब ने यूं छीनी जीत, प्रीति जिंटा ने भी मनाया जश्न

किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। एक वक्त पर सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। लेकिन पंजाब ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए महज 13 गेंद पर चार रन देते हुए सनराइजर्स के छह विकेट झटके। इस दौरान पंजाब की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं और उनके हावभाव से भी मैच के रोमांच का अंदाजा लग रहा था।



प्रीति हर लम्हे का लुत्फ उठा रही थीं
प्रीति हर लम्हे का लुत्फ उठा रही थीं

मैच के हर उतार-चढ़ाव के साथ प्रीति जिंटा के चेहरे के हाव-भाव बदल रहे थे। वह बहुत इन्वॉल्व होकर मैच देख रही थीं।



विजय शंकर से शुरू हुआ सिलसिला
विजय शंकर से शुरू हुआ सिलसिला

18वें ओवर की चार गेंद हो चुकी थीं। हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 110 रन था। उसे अब 17 रन चाहिए थे और 13 गेंद बाकी थीं। बस यहीं से ड्रामा शुरू हुआ। 26 रन बनाकर खेल रहे विजय शंकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। एक शॉर्ट गेंद को उन्होंने खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में गई।



होल्डर भी हुए आउट
होल्डर भी हुए आउट

जेसन होल्डर से सनराइजर्स को उम्मीद थी कि वह उन्हें जीत दिला देंगे। होल्डर की गिनती दुनिया के चोटी के ऑलराउंडर्स में होती है। होल्डर भी सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर सीधा शॉट कवर्स में खड़े मनदीप सिंह के हाथों में खेल गए। स्कोर था छह विकेट पर 112 रन। फिर इसी स्कोर पर राशिद खान पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे।



अर्शदीप को एक और कामयाबी
अर्शदीप को एक और कामयाबी

मैच अब सनराइजर्स की गिरफ्त से निकल रहा था। संदीप शर्मा भी खाता खोले बिना मुर्गन अश्विन को कैच दे बैठे और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ एक और सफलता लगी। स्कोर 8 विकेट पर 114 रन।



गर्ग भी नहीं दिला पाए जीत
गर्ग भी नहीं दिला पाए जीत

युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग क्रीज पर थे। सनराइजर्स की आखिरी उम्मीद। गर्ग इस टूर्नमेंट में एक मुश्किल परिस्थिति में अर्धशतक लगा चुके थे। यहां अब कुछ रनों की जरूरत थी। लेकिन दबाव इस युवा खिलाड़ी पर हावी हो गया। और वह अर्शदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खलेने के चक्कर में जॉर्डन को कैच दे बैठे। उस समय स्कोर था 9 विकेट पर 114 रन। आखिर में इसी स्कोर पर खलील अहमद रन आउट हो गए और पंजाब ने मैच 12 रन से जीत लिया।



प्रीति जिंटा के हाव-भाव
प्रीति जिंटा के हाव-भाव

पंजाब की टीम की स्थिति देखकर प्रीति जिंटा के चेहरे के हाव-भाव बदलते रहे।



ये एक और विकेट...
ये एक और विकेट...


हम जीत गए...
हम जीत गए...




from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mkSOx3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages