![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78619294/photo-78619294.jpg)
शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम ने उनके स्पिनर के संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने पर हैरानी जताई है। फ्रैंचाइजी ने साथ ही कहा कि इस मामले का जल्द उचित समाधान निकाला जाएगा। टीम ने हालांकि यह नहीं बताया कि नारायण को टीम में लिया जाएगा या नहीं। नारायण की मैदानी अंपायरों ने रिपोर्ट की है और उन्हें चेतावनी सूची में रखा गया है। अगर वर्तमान प्रतियोगिता में उन्हें फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो फिर वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। पढ़ें, केकेआर ने बयान में कहा, ‘यह फ्रैंचाइजी के लिए हैरानी भरा है, खास तौर से तब जबकि वह 2012 से आईपीएल में 115 मैच और 2015 में आईपीएल सत्र के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद 68 मैच खेल चुके हैं।’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पूर्व जारी बयान में कहा गया है, ‘हमें उम्मीद है कि इसका जल्द ही उचित समाधान निकाला जाएगा। हम इस मामले के जल्द समाधान के लिए आईपीएल से मिल रहे सहयोग की सराहना करते हैं।’ इस 32 वर्षीय स्पिनर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केकेआर की दो रन की नाटकीय जीत के दौरान चार ओवर में दो विकेट लिए थे। इससे पहले नारायण को 2015 में संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया था। ऐक्शन में सुधार करने के बाद 2016 के बाद उन्हें सभी फॉर्मेट गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गई थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nGi1U7
No comments:
Post a Comment