![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78620699/photo-78620699.jpg)
नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय (International Cricket Council) () की जगह चेयरमैन पद के संभावित नाम भेजने के लिए अपने निदेशक मंडल (Board Of Director) को सोमवार को 18 अक्टूबर तक का समय दिया। इसके साथ नामांकन प्रक्रिया को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। दिसंबर तक होगा तय इस प्रक्रिया की निगरानी की ऑडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा। क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने हालांकि कई उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया को लेकर रुख साफ नहीं किया। यही कारण है कि आईसीसी ने कहा है कि अगला चेयरमैन दिसंबर से ही पद संभाल पाएगा। आईसीसी ने कहा, ‘प्रकिया शुरू हो चुकी है जिसकी निगरानी आईसीसी आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा और पहला चरण संभावित उम्मीदवारों का नामांकन है जो मौजूदा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को 18 अक्टूबर 2020 तक करना है।’ चुनाव प्रक्रिया शुरूआईसीसी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड आज पुष्टि करता है कि उसके अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके दिसंबर की शुरुआत में संपन्न होने की उम्मीद है।’नामांकन की पक्रिया हालांकि पहले ही तरह रहेगी जिसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एक उम्मीदवार को नामांकित करता है और दूसरा निदेशक उसका अनुमोदन करता है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘जैसा की आईसीसी संविधान में कहा गया है, पात्र होने के लिए, संभावित उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jURdx5
No comments:
Post a Comment