![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78515699/photo-78515699.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में खेलों के विकास के लिए काम करने की खुशी है। रैना ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की और लगातार अपना समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। गत 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सिन्हा को एक बैट भी दिया। पढ़ें, रैना ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए खेलों के विकास की दिशा में काम करने से काफी खुश हूं। यह राज्यपाल मनोज सिन्हा सर के सहयोग से ही संभव हो सका।' आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके इस धुरंधर बल्लेबाज ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव नीतीश कुमार, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरान केंद्रशासित प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने के लिए खेल अकादमियों की स्थापना की पहल पर चर्चा की। उन्होंने पिछले महीने भी सिन्हा से मुलाकात की थी और उनसे जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट अकैडमी स्थापित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने स्थानीय युवाओं को प्रफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग देने के लिए कश्मीर और जम्मू में स्कूल खोलने पर भी सहमति व्यक्त की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34rBWNK
No comments:
Post a Comment