वॉटसन ने चुने टी20 के टॉप-5 गेंदबाज, जानें, किसे मिली लिस्ट में जगह - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 6, 2020

वॉटसन ने चुने टी20 के टॉप-5 गेंदबाज, जानें, किसे मिली लिस्ट में जगह

आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले शेन वॉटसन ने टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि हो सकता है कि इस पर बड़ी चर्चा हो, लेकिन आप सभी की राय का इंतजार रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर शेन वॉटसन ने टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाजों को चुना है। उन्होंने इसमें भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।


शेन वॉटसन ने चुने टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह एकमात्र भारतीय

आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले शेन वॉटसन ने टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि हो सकता है कि इस पर बड़ी चर्चा हो, लेकिन आप सभी की राय का इंतजार रहेगा।



वॉटसन बोले, हो सकता है इस लिस्ट पर चर्चा हो
वॉटसन बोले, हो सकता है इस लिस्ट पर चर्चा हो

दुनियाभर की कई लीग में खेल चुके शेन वॉटसन ने टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि हो सकता है कि इस पर बड़ी चर्चा हो, लेकिन आप सभी की राय का इंतजार रहेगा।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I know my Top 5 T20 Bowlers of all time list will stir a lot of debate. I look forward to all of your thoughts. 😁😁😁<a href="https://twitter.com/stars_t20?ref_src=twsrc%5Etfw">@stars_t20</a> <a href="https://t.co/tRJhmQoTOT">https://t.co/tRJhmQoTOT</a></p>&mdash; Shane Watson (@ShaneRWatson33) <a href="https://twitter.com/ShaneRWatson33/status/1313454892565102592?ref_src=twsrc%5Etfw">October 6, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बुमराह के अलावा इन गेंदबाजों को मिली जगह
बुमराह के अलावा इन गेंदबाजों को मिली जगह

वॉटसन ने टी20 के जो टॉप-5 गेंदबाज चुने हैं उनमें श्रीलंका के धुरंधर लसिथ मलिंगा और भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के अलावा ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और शाहिद अफरीदी को शामिल किया गया है।



ऐसा है वॉटसन का करियर
ऐसा है वॉटसन का करियर

39 वर्षीय शेन वॉटसन ने करियर में 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3731 रन, 75 विकेट हैं जबकि वनडे में उन्होंने 5757 रन बनाए और 168 विकेट लिए। टी20 इंटरनैशनल फॉर्मेट में उन्होंने 1462 रन बनाने के अलावा 48 विकेट लिए। वॉटसन ने अभी तक 337 टी20 मैचों में 8657 रन बनाए और कुल 216 विकेट लिए हैं।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30yQES3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages