![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78623981/photo-78623981.jpg)
नई दिल्ली (आईएसएल) के गोवा में अगले महीने शुरू होने वाले संभावित फुटबॉल सत्र से पूर्व सात खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों ने सोमवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। टीमों के गोवा में आने के बाद ये परीक्षण किए गए थे और किसी भी व्यक्ति में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चला है कि ये खिलाड़ी और कोच किस टीम का हिस्सा हैं। इन सभी को इनके होटलों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर) में आइसोलेशन में रखा गया है। इस सेशन में हिस्सा लेने वाली टीमों में सिर्फ एससी ईस्ट बंगाल की टीम गोवा नहीं पहुंची है जो पहली बार लीग में खेलेगी। पढ़ें, सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हां, सात खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और किसी में भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इन्हें इनके संबंधित जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आइसोलेशन में रखा गया है।’ सूत्रों ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी आठ व्यक्तियों को सात दिन में तीन बार निगेटिव आना होगा और इसके बाद ही वे अपनी संबंधित टीमों से जुड़ पाएंगे। सभी टीमों को गोवा में अलग अलग होटलों में रखा गया है जहां जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण आईएसएल के आगामी सत्र का आयोजन कड़े स्वास्थ्य नियमों के बीच खाली स्टेडियम में किया जाएगा। मैचों का आयोजन गोवा में तीन स्थलों मडगांव के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, बैम्बोलिन के जीएमसी ऐथलेटिक्स स्टेडियम और वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में किया जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nJtbav
No comments:
Post a Comment