![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78620914/photo-78620914.jpg)
अबु धाबीदिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हैं और उन्हें रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम से बाहर होना पड़ा। मैच में दिल्ली को हार भी झेलनी पड़ी। दिल्ली के कैप्टन ने बताया कि पंत को कब तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम की यह मौजूदा सीजन की दूसरी हार थी। पढ़ें, विकेटकीपर बल्लेबाज पंत मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में हेमस्ट्रिंग की चोट के चलते प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंत की चोट के बारे में बताया कि वह इसकी वजह से अभी कम से कम एक सप्ताह और टीम से बाहर रहेंगे। अय्यर ने मैच के बाद कहा, 'हमको पंत की वापसी के बारे में जानकारी नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें एक हफ्ते के आराम के लिए कहा है और हम उम्मीद करते हैं कि वह शानदार अंदाज में वापसी करेंगे।' पंत ने निचले क्रम में आकर अब तक इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SKbQQL
No comments:
Post a Comment