![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78641691/photo-78641691.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () का 29वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीएसके ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नै के लिए ये मुकाबला अहम माना जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद अबतक 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। वहीं, सीएसके ने अबतक 7 में से केवल 2 मैच जीते हैं। टीम का नेट रन रेट -0.588 और 4 पॉइंट हैं। सीएसके अकंतालिका में सातवें नंबर है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन SRH प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन CSK प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c, wk), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और पीयूष चावला। बैटिंग है चेन्नै की परेशानी धोनी (Dhoni) ने भी पिछले मैच में माना था कि उनकी बल्लेबाजी में तमाम खामियां हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। क्या बदलाव, क्या सुधार धोनी ( ) और टीम प्रबंधन करता है यह देखना होगा। शेन वॉटसन (Shane Watson) और फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के अलावा कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) भी वापसी के पास कुछ खास नहीं कर पाए हैं। केदार जाधव (Kedar Jadhav) की जगह पिछले मैच में एन. जगदीशन (N. Jagdishan) को मौका दिया गया था। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित भी किया था। धोनी (Dhoni), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं जिसकी टीम को जरूरत है। यह सभी चिंताएं चेन्नै (CSK) के लिए बड़ी परेशानी है जो उसे सुलझानी है। बोलिंग कर रही है अच्छा प्रदर्शन गेंदबाजी में टीम वैसे अच्छा कर रही है। उसके गेंदबाज विपक्षी टीमों को ज्यादा रन नहीं बनाने दे रहे हैं। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन जब से उन्हें मौका मिला है वह अच्छा कर रहे हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी अच्छी लय में हैं। सैम करन (Sam Curran) की गेंदबाजी से भी धोनी खुश हैं। स्पिन में जडेजा (Jadeja) और कर्ण शर्मा (Karn Sharma) हैं। हैदराबाद की बोलिंग है दमदार चेन्नै (CSK) को हैदराबाद ( ) के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि हैदराबाद (Hyderabad) का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। टी. नटराजन (T. Natarajan), संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कमी को ज्यादा खलने नहीं दिया है। स्पिन में टीम के पास राशिद खान (Rashid Khan) जैसा हथियार है। बैटिंग में टॉप 4 का चलना जरूरी बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) और डेविड वॉर्नर (David Warner) फॉर्म में हैं और मनीष पांडे (Manish Pandey) ने भी पिछले मैच में 54 रनों की पारी खेली। केन विलियम्सन (Kane Williamson) जैसा बल्लेबाज भी टीम के पास है। हैदराबाद के लिए जरूरी है कि यह चारों बल्लेबाजों में कोई न कोई चले और अंत तक खड़ा रहे नहीं तो टीम का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। प्रियम गर्ग (Priyam Garg) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) निचले क्रम में हैं लेकिन लगातार अच्छा न कर पाना उनकी कमजोरी रही। दोनों में काबिलियत तो है लेकिन उसका निरंतर इस्तेमाल इन दोनों के लिए भी जरूरी है और टीम के लिए भी। पिछले मुकाबले बीते मुकाबलों की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच 13 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से 9 बार चेन्नै की टीम जीती है और चार बार हैदराबाद ने बाजी मारी है। इस सीजन में हुए हुए पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नै को सात रन से मात दी थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SRURvG
No comments:
Post a Comment