एबी डि विलियर्स ने लगाया ऐसा शॉट, शारजाह की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 13, 2020

एबी डि विलियर्स ने लगाया ऐसा शॉट, शारजाह की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों की करारी शिकस्त दी। इस जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डि विलियर्स ने सिर्फ 33 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। दो सिक्स तो इतने बड़े थे कि गेंद शारजाह स्टेडियम के बाहर गई। डि विलियर्स के एक छक्के से तो शारजाह की सड़कों पर जाम की स्थिति आ गई। यह घटना बैंगलोर की पारी के 16वें ओवर की है जब केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद डि विलियर्स की रेंज में थी। उन्होंने इस पर करारा शॉट लगाया। गेंद सड़क से गुजर रही एक कार से जा टकराई जिससे थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। डि विलियर्स ने एक और शॉट ऐसा ही मैदान के बाहर मारा। डि विलियर्स के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डि विलियर्स की पारी पर दिल्ली कैपिटल्स के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी ट्वीट किया है। रबाडा ने लिखा है, 'एबी डि विलियर्स, अब आप कारों को भी हिट कर रहे हो।' विराट कोहली और एबी डि विलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट पर 194 का स्कोर खड़ा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 83 रन जोड़े। विराट ने 28 गेंद पर 33 रन की पारी खेली थी। कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया और दूसरे छोर पर खड़े होकर डि विलियर्स की आक्रामक बल्लेबाज का आनंद उठाया। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2FuJ1Vu

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages