आईपीएल 2020 में आज दो मुकाबले हैं। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें।
दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। एक ही विवाद में फंसे। एक साल के लिए बैन हुए। लेकिन दमदार वापसी। दोनों दमदार बल्लेबाज। एक बेहद आक्रामक और दूसरा लीक से हटकर बैटिंग करने वाला। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।
जोफ्रा आर्चर
आर्चर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास रफ्तार और सटीकता दोनों हैं। आर्चर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आर्चर की कोशिश सनराइजर्स के अनुभवी टॉप ऑर्डर पर दबाव डालने की होगी। (फोटो- BCCI/IPL)
जोस बटलर
इंग्लैंड के ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर राजस्थान रॉयल्स की जीत का बड़ा दारोमदार है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदपर 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद वह बल्ले से अधिक कमाल नहीं दिखा पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर का चलना बेहद जरूरी है। (फोटो- BCCI/IPL)
जॉनी बेयरस्टो
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में वह 97 रन बनाकर आउट हुए। वह शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। बेयरस्टो की खूबी है कि वह तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का सामना अच्छी तरह कर सकते हैं। उनकी गिनती सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे अच्चे बल्लेबाजों के रूप में होती है। आईपीएल में उनका औसत 49 का है। (फोटो- BCCI/IPL)
राशिद खान
राशिद खान की इस आईपीएल में इकॉनमी रेट 4.83 की है। यानी पांच रन प्रति ओवर से भी कम। राशिद खान बीच के ओवरों में आकर रनगति पर ऐसी लगाम लगाते हैं कि सामने वाली टीम के लिए कुछ कर पाना चुनौतीपूर्ण होता है। इस दबाव में विपक्षी टीम विकेट खो देती है। (फोटो- BCCI/IPL)
डेविड वॉर्नर
वॉर्नर आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 67 रन दूर हैं। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज सनराइजर्स की जीत में अहम भूमिका निभाता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई जो आईपीएल में उनका 50वां 50+ स्कोर था। इसके साथ ही पंजाब की टीम के खिलाफ लगातार 9वीं बार उन्होंने 50+ स्कोर बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी वॉर्नर की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की होगी। (फोटो- BCCI/IPL)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34FQBVK
No comments:
Post a Comment