कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान गीता फोगाट ने टि्वटर पर अपने बेटे अर्जुन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। ये प्यारी तस्वीरें देखकर आप भी अपने चेहरे की मुस्कान को रोक नहीं पाएंगे।
भारत की जानी-मानी पहलवान गीता फोगाट ने अपने बेटे अर्जुन की प्यारी सी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें उनका बेटा मिट्टी में खेल रहा है। इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 53 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और करीब 3.5 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।
मां के लिए सुनहरे पल
गीता ने टि्वटर पर फोटो के साथ कैप्शन दिया- जिस मिट्टी मैं खेल-कूद कर आज हम इस मुक़ाम पर हैं उसी मिट्टी में अर्जुन को पलता बढ़ता देखना एक माँ होने के नाते मेरे लिए सबसे सुनहरे पल हैं
लोग कर रहे हैं खूब पसंद
इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन्हें 53000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
अखाड़े में नन्हा पहलवान
जिस मिट्टी मैं खेल-कूद कर आज हम इस मुक़ाम पर हैं उसी मिट्टी में अर्जुन को पलता बढ़ता देखना एक माँ होने के नाते मेरे… https://t.co/gGZiMwQSCZ
— geeta phogat (@geeta_phogat) 1602298878000
@geeta_phogat Lots of love to this cute baby, who knows he can be future Olympic medalist for India!
— Amitansu Patnaik (@PatnaikAmitansu) 1602321951000
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3diirex
No comments:
Post a Comment