CSK vs KXIP: किंग्स पर भारी सुपर किंग्स, 10 विकेट से हराकर जीत के ट्रैक पर लौटी CSK - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 4, 2020

CSK vs KXIP: किंग्स पर भारी सुपर किंग्स, 10 विकेट से हराकर जीत के ट्रैक पर लौटी CSK

दुबई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पर भारी पड़ी। उसने 10 विकेट से हराते हुए जीत के ट्रैक पर वापसी की। चेन्नै की जीत के सूत्रधार रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (53 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के, नाबाद 83 रन) और साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (53 गेंद, 11 चौके, एक छक्का और नाबाद 87 रन) इन दोनों ने 179 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नै (181/0) को कोई भी झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने पंजाब के गेंदबाज पूरी तरह से असहाय नजर आए और कोई भी विकेट नहीं ले सके। फाफ डु प्लेसिस और वॉटसन ने यूं दी तूफानी शुरुआत दुबई के स्टेडियम में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै सुपर किंग्स के लिए शोन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने उतरे और इसके बाद सब इतिहास रहा। इन दोनों ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और पावरप्ले में 10 की औसत से रन बनाए। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 60 रन थे तो 9.5 ओवर में टीम का सैकड़ा पूरा हुआ। वॉटसन ने जहां शेल्डन कॉटरेल को निशाना बनाया तो छठा ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन को प्लेसिस ने 4 चौके जड़ डाले। पढ़ें- ऐसे पूरी हुई वॉटसन और डु प्लेसिस की फिफ्टीइन दोनों की तूफानी बैटिंग का अंदाज ऐसा था कि पंजाब के गेंदबाजों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिरी कहां गेंद की जाए कि रन गति पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान खराब फील्डिंग ने भी कप्तान केएल राहुल के लिए सिरदर्द बनी। शेन वॉटसन ने 31 गेंदों में चौके से हाफ सेंचुरी पूरी की तो क्रिस जॉर्डन की ओर से किए गए 11वें ओवर में ही फाफ डु प्लेसिस ने भी यह आंकड़ा पार किया। उन्होंने इसके लिए 32 गेंदें खेलीं। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाकर फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके को बेहद आसानी से जीत दिला दी। दूसरी ओर, पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन ने 42, हरप्रीत बरार ने 41, मोहम्मद शमी ने 35, रवि बिस्नोई ने 33 और शेल्डन कॉटरेल ने 30 रन खर्च किए। किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला। पंजाब की पारी का रोमांचइससे पहले कप्तान लोकेश राहुल (63) की अर्धशतकीय पारी और बाकी बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नै सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा। पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसके सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान देते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। अंत के ओवरों में देखा जाए तो चेन्नै ने वापसी की और पंजाब को 200 के करीब जाने से रोक दिया। पढ़ें- मयंक 19 रन बनाकर आउटपंजाब की शुरुआत जरूर धीमी मिली, लेकिन बाद में राहुल और निकोलस पूरन ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स लगाए। मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब ने अपना पहला विकेट नौवें ओवर की पहली गेंद पर 61 रनों पर खो दिया। मयंक ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मनदीप सिंह ने भी अच्छा योगदान दिया और 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए। पूरन ने दी रन गति को रफ्तार इसके बाद राहुल और निकोलस पूरन ने पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया। पूरन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनकी पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहे। पूरन के जाने के बाद अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने राहुल को भी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। यह धोनी का आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 100वां कैच रहा। राहुल ने अपनी पारी में 52 गेंदें खेलीं और सात चौकों के अलावा एक छक्का मारा। सबसे अधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर (IPL) दिनेश कार्तिक- 103 कैच एमएस धोनी- 100 कैच पार्थिव पटेल- 66 कैच नमन ओझा- 65 कैच रॉबिन उथप्पा- 58 कैच आखिरी 5 ओवर में बने 48 रन यहां से पंजाब के स्कोर में 10-15 रन कम रह गए। सरफराज खान 14 और ग्लैन मैकस्वेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी के पांच ओवरों में पंजाब ने 48 रन बनाए। चेन्नै के लिए ठाकुर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला ने भी एक-एक विकेट लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GB2MLe

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages