हैटट्रिक हार के बाद पटरी पर लौटी धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस, वॉटसन-फाफ ने यूं लगा दी पंजाब की 'वॉट' - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 4, 2020

हैटट्रिक हार के बाद पटरी पर लौटी धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस, वॉटसन-फाफ ने यूं लगा दी पंजाब की 'वॉट'

टूर्नमेंट में 'हैटट्रिक' हार के साथ पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर खिसकी 'चेन्नै एक्सप्रेस' ने आखिरकार संडे को दुबई में दोबारा जीत का ट्रैक पकड़ लिया। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से मिले 179 रनों के टारगेट को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने शेन वॉटसन (Shane Watson) और फॉर्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की 181* रनों की शानदार अविजित साझेदारी की बदौलत महज 17 ओवर और 4 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए पूरा कर मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।

CSK Beat KXIP: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पर भारी पड़ी। उसने 10 विकेट से हराते हुए जीत के ट्रैक पर वापसी की। इस जीत से धोनी को जरूर सुकून मिला होगा।


हैटट्रिक हार के बाद पटरी पर लौटी धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस, वॉटसन-फाफ ने यूं लगा दी पंजाब की 'वॉट'

टूर्नमेंट में 'हैटट्रिक' हार के साथ पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर खिसकी 'चेन्नै एक्सप्रेस' ने आखिरकार संडे को दुबई में दोबारा जीत का ट्रैक पकड़ लिया। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से मिले 179 रनों के टारगेट को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने शेन वॉटसन (Shane Watson) और फॉर्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की 181* रनों की शानदार अविजित साझेदारी की बदौलत महज 17 ओवर और 4 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए पूरा कर मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।



​7 वर्ष बाद दिखा CSK का 10 का दम
​7 वर्ष बाद दिखा CSK का 10 का दम

वॉटसन ने जहां 53 गेंदों में 83 रनों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 3 सिक्स लगाए, वहीं फाफ ने भी 53 बॉल पर 11 फोर और 1 सिक्स की बदौलत नॉट आउट 87 रन बनाए। सीएसके ने आईपीएल में 12वीं बार किसी टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी है और इस बार सात साल बाद उसने यह करिश्मा किया है।



​लगा दी पंजाब की 'वॉट'
​लगा दी पंजाब की 'वॉट'

फाफ ने तो पिछले सभी चारों मैचों में उम्दा स्कोर किया था, लेकिन वॉटसन को देखकर ऐसा लग रहा था कि चेन्नै के लिए पूर्व में कई मैच विनिंग पारियां खेल चुका यह बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने और लय में होने के बावजूद आगे जाकर चूक जा रहा है, जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ रहा था। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ। गेंद के बेहद क्लीयर और ताकतवर स्ट्राइकर माने जाने वाले इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पंजाब के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया।



​वॉटसन ने जड़ा टूर्नमेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का
​वॉटसन ने जड़ा टूर्नमेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का

स्पिनर रवि बिश्नोई की एक गेंद पर तो वॉटसन ने 101 मीटर लंबा सिक्स जड़ा जो इस टूर्नमेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का था। फाफ भी सहयोगी की भूमिका निभाते हुए स्कोरकार्ड को लगातार आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर सिक्स और फोर के साथ मैच को खत्म किया। पिछले मैचों में कई मोर्चों पर घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह जीत बेहद सुकून देने वाली होगी।



केएल ​राहुल की फॉर्म जारी
केएल ​राहुल की फॉर्म जारी

इसके पहले, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मौजूदा टूर्नमेंट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए फिर से नायाब पारी खेली। इस बार उनकी 52 बॉल में 63 रन की इनिंग्स में हालांकि वैसी आक्रामकता तो नहीं थी, लेकिन उन्होंने टीम को बखूबी सहारा देते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन का स्कोर तैयार करने में सबसे बड़ा योगदान जरूर दिया। यह टूर्नमेंट के पांच मैचों में राहुल की दूसरी हाफ सेंचुरी है, जबकि वह एक सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।



​ऐसे पंजाब की बैटिंग और बोलिंग रही फ्लॉप
​ऐसे पंजाब की बैटिंग और बोलिंग रही फ्लॉप

देखा जाए तो राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उसके लिए निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 33, मंदीप सिंह ने 16 गेंदों में 27 और मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों में 26 रनों की तेज तर्रार पारी जरूर खेली। गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन ने 42, हरप्रीत बरार ने 41, मोहम्मद शमी ने 35, रवि बिस्नोई ने 33 और शेल्डन कॉटरेल ने 30 रन खर्च किए। किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।



​धोनी के 100 कैच पूरे, बने दूसरे विकेटकीपर
​धोनी के 100 कैच पूरे, बने दूसरे विकेटकीपर

चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में विकेटकीपर के रूप में 100 कैच दर्ज कर लिए। धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले धोनी को सिर्फ एक कैच की जरूरत थी। वह आईपीएल में 100 कैच लपकने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। इससे पहले दिनेश कार्तिक 100 कैच लपक चुके हैं।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36sOVkZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages