नई दिल्लीभारतीय स्टार ओपनर ने कहा है कि वह अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में रिटायर हो चुके दिग्गज और शॉन पोलक को वापस खेलते देखना चाहेंगे। फ्रेंडशिप डे के मौके पर रोहित ने ट्विटर पर अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को ट्विटर पर सवाल-जवाब के सेशन में हिस्सा लिया। इस बीच मुंबई इंडियंस के ट्विटर अकाउंट से पूछा गया कि वह इस टीम से रिटायर हुए किन खिलाड़ी को वापस खेलते देखना चाहेंगे। देखें, इस पर रोहित ने कहा, 'वह एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी होंगे जिन्हें मैं फिर से मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल करना चाहूंगा। मैं चाहूंगा कि दिग्गज सचिन तेंडुलकर और शॉन पोलक फिर से मुंबई इंडियंस टीम में वापसी करें।' रोहित ने साथ ही कहा कि वह पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा के खिलाफ बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाई सेंचुरी उनका पसंदीदा शतक है। युवा खिलाड़ियों की तारीफरोहित शर्मा ने इस दौरान भारतीय युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आज जो भी युवा खिलाड़ी टीम में आ रहें हैं, सभी काफी अच्छे हैं और प्रतिभावान हैं। उनमें काफी टैलेंट भरा है।' (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33kCqq2
No comments:
Post a Comment