नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को यूएई में अभ्यास शुरू करने से पहले की जांच में पांच बार निगेटिव आना होगा। टूर्नमेंट शुरू होने के बाद उन्हें हर पांचवें दिन कोरोना वायरस जांच करानी होगी। के एक अधिकारी ने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी संबंधित टीमों से जुड़ने के एक सप्ताह पहले 24 घंटे के अंतराल में दो बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। पढ़ें, पॉजिटिव आने पर 14 दिन का आइसोलेशनइसके बाद खिलाड़ी (भारत में ही) 14 दिन तक आइसोलेशन पर रहेंगे। जांच में किसी व्यक्ति का नतीजा अगर पॉजिटिव आता है तो वह 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेगा। 19 सितंबर से शुरू होने वाली आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने के लिए उसके आइसोलेशन अवधि खत्म होने के बाद 24 घंटे के अंतराल में दो बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव आना होगा। सुरक्षा से कोई समझौता नहींअधिकारी ने बताया, ‘यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के दौरान तीन बार कोविड-19 जांच करानी होगी। तीनों बार निगेटिव आने के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित (बायो-सिक्योर) माहौल में प्रवेश कर के अभ्यास शुरु कर सकते हैं। इस मामले में टीमों से प्रतिक्रिया मिलने के आधार पर इस प्रोटोकॉल में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’ खिलाड़ियों को मिलने की अनुमति नहींयूएई में पहले सप्ताह के प्रवास के दौरान टीमों के खिलाडियों और अधिकारियों को होटल में एक दूसरे से मिलने की अनुमति नहीं होगी। जांच में तीन बार निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टूर्नमेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जाकर अभ्यास करने की अनुमति होगी। विदेशी खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्टविदेशी खिलाड़ियों के सीधे यूएई पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भी यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। वे तभी उड़ान भर सकते हैं, जब उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें 14 दिन आइसोलेशन में रहना होगा और दो बार कोरोना वायरस की जांच में निगेटिव आना होगा। पढ़ें, यूएई सरकार भी करा सकती है टेस्टयूएई में खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों की आइसोलेशन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन जांच की जाएगी। इसमें निगेटिव रहने के बाद 53 दिनों तक चलने वाले टूर्नमेंट में हर पांचवें दिन उनकी जांच होगी। बीसीसीआई परीक्षण प्रोटोकॉल के अलाव टीमों खुद से यूएई सरकार द्वारा लागू नियमों के तहत अतिरिक्त टेस्ट करा सकती है। परिवार को साथ रखने का फैसला टीमों परटीमों से कहा गया है कि वे 20 अगस्त से पहले उड़ान ना भरें, जिससे उन्हें जरूरत पड़ने पर आवश्यक परीक्षण प्रोटोकॉल और आइसोलेशन अभ्यास को अंजाम देने में परेशानी ना हो। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार और सहयोगियों को साथ रखने का फैसला टीमों पर छोड़ दिया है। इसके लिए उन्हें भी सख्त जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। परिवार के लिए भी शर्तेंपरिवार को जैव-सुरक्षित माहौल से बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। दूसरे खिलाड़ियों के परिवारों से मुलाकात के दौरान उन्हें समाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा। उन्हें हमेशा मास्क लगाए रखना होगा। अधिकारी ने बताया, ‘परिवारों को खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र के अलावा मैच या अभ्यास के दौरान मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी।’ प्रोटोकॉल तोड़ा तो?उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा, उसे सात दिनों के लिए खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। जैव-सुरक्षित माहौल में वापस आने के लिए उन्हें छठे और सातवें दिन कोविड-19 की जांच में निगेटिव आना होगा।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3a6Au65
No comments:
Post a Comment