IPL मीटिंग आज, इन 10 अहम मुद्दों पर चर्चा - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 2, 2020

IPL मीटिंग आज, इन 10 अहम मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन परिषद (IPL Governing Council Meeting) के सदस्य जब रविवार को बैठक करेंगे, तो इसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में T20 लीग की मेजबानी के लिए जरूरी सरकारी मंजूरी की स्थिति के बारे में भी अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) पर चर्चा और चीनी प्रायोजकों के संबंध में बात की जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए तैयार है। पता चला है कि बृजेश पटेल () की अगुआई वाली संचालन परिषद के 10 सूत्री अजेंडे में सरकार की मंजूरी की स्थिति सबसे ऊपर है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (दोनों का 'कूलिंग ऑफ' समय में छूट का मामला सुप्रीम कोर्ट में है) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज के साथ स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बैठक में हिस्सा लेंगे। संचालन परिषद (GC) के बारे में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, 'हमारी रविवार को बैठक है लेकिन हर कोई गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से टूर्नमेंट के यूएई में कराए जाने को लेकर हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।' चीनी कंपनी VIVO के साथ करार पर चर्चा पता चला है कि चीन की मोबाइल कंपनी 'वीवो' के साथ करार के भविष्य को लेकर भी चर्चा होगी, जो टाइटल प्रायोजन के लिए 440 करोड़ रूपये देता है। इन सबमें सबसे अहम पहलू होगा मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP), जो फ्रैंचाइजी को सोमवार को होने वाली चर्चा के लिए सौंपी जाएगी, जिसमें वे अपनी चिंताओं से संबंधित सवाल उठा सकते हैं। भारत और यूएई सरकार से टूर्नमेंट के आयोजन को मंजूरी रविवार को होने वाली बैठक में आईपीएल अजेंडे के मुख्य बातें इस प्रकार होंगी। पिछली तीन बैठकों को स्वीकृति। सरकार की मंजूरी का इंतजार, हालांकि यूएई सरकार से अधिकारिक स्वीकृति का भी इंतजार है, जो एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा हासिल की जाएगी। टूर्नमेंट का कार्यक्रम- 51 दिन या 53 दिन तीसरा टूर्नमेंट का कार्यक्रम - टूर्नमेंट 19 सितंबर से शुरू होकर या तो 51 दिन का होगा या फिर 53 दिन का, अगर फाइनल को 10 सितंबर को कराया जाता है, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिल जाएगा। वीवो के अलावा चीनी निवेश वाले प्रायोजकों पर चर्चा चौथा चीनी प्रायोजक के संबंध में फैसला। वीवो टाइटल प्रायोजक है, जबकि पेटीएम, ड्रीम 11, बाईजूस और स्विगी में चीनी निवेश है। भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। पूरी संभावना है कि वीवो अपना मौजूदा अनुबंध पूरा करेगा, जिससे बीसीसीआई को एक साल में 440 करोड़ रुपये मिलते हैं और अंतिम समय में नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा। SOP के लिए तैयार हो चुका है 240 पेज का दस्तावेज पांचवा एसओपी (SOP)- इसके लिए 240 पेज का दस्तावेज तैयार किया जा चुका है, जो फ्रैंचाइजी को दिया जाएगा। इसमें कोविड-19 (Covid- 19) परीक्षण से लेकर जैव सुरक्षित माहौल बनाने के बारे में सुरक्षा संबंधित उपाय शामिल हैं। इसमें टीम की संख्या को लेकर भी निर्देश होंगे जिनके 40 तक सीमित होने की संभावना है। बीसीसीआई की एसओपी को फ्रैंचाइजी द्वारा अपग्रेड किया जा सकता है, लेकिन वे इसे कम नहीं कर सकते। खिलाड़ियों के परिवार को ले जाने पर चर्चा पता चला है कि बीसीसीआई परिवारों को ले जाने के संबंध में फैसला फ्रैंचाइजी पर छोड़ देगा। छठा आईपीएल जीसी के सदस्यों को यात्रा करने का मौका मिलेगा या नहीं। सामान्य रूप से वे यात्रा करते हैं लेकिन जब स्वास्थ्य संबंधित संकट छाया हुआ है तो सदस्यों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। अधिकारी ने कहा, 'आईपीएल जीसी में कुछ सीनियर नागरिक भी हैं और यात्रा में जोखिम होगा या नहीं, इस पर काफी विचार की जरूरत होगी।' कुछ खिलाड़ियों को बाद में शामिल करना सातवां खिलाड़ी की जगह किसी अन्य को शामिल करना। अगर मूल टीम में खिलाड़ी यात्रा नहीं कर पाता है तो उसकी जगह खिलाड़ी को कैसे शामिल किया जाएगा। जैसे साउथ अफ्रीका की सीमा इस समय बंद है और क्विंटन डि कॉक, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी टीमों के लिए अहम हैं। ACU की गतिविधियां आठवां बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) की गतिविधियां। अधिकारी ने कहा, 'संभावना है कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एसीयू टीम को रखकर उनकी सेवाएं ले सकता है और उन्हें उनकी सेवाओं का भुगतान करेगा।' मेडिकल यूनिट पर फैसला और जैविक सुरक्षा पर चर्चा नौंवा, बीसीसीआई की अपनी चिकित्सा इकाई को यूएई लेकर जाएगा या फिर वहीं पर चिकित्सकों की टीम तैयार करेगा। दसवां, उन विशेषज्ञों के साथ बैठक जिन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट का जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया है। इंग्लैंड ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जैव सुरक्षित माहौल में सीरीज खत्म की है और अभी आयरलैंड से खेल रहा है जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली जाएगी। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XhpmxM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages