नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान के लिए क्रिकेटर ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर खास मेसेज शेयर किया है। आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स में साथ खेलने वाले धोनी और रैना को लेकर एक वीडियो इसी फ्रैंचाइजी ने रविवार यानी फ्रेंडशिप डे के मौके पर शेयर किया। इसी पर रिप्लाई करते हुए रैना ने धोनी को टैग करते हुए खास मेसेज लिखा। चेन्नै ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'फ्रेंड्स, पर्फेक्ट-10 के लिए हमेशा साथ।' इसमें अक्षरों में 7 और 3 लिखा गया है जिस नंबर की जर्सी धोनी और रैना पहनते हैं। धोनी और रैना टीम इंडिया के लिए भी क्रमश: 7 और 3 नंबर की जर्सी ही पहनते हैं। रैना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'चेन्नै टीम, शुक्रिया कि इतनी खूबसूरत यादों को आपने हमारे लिए बनाया। धोनी भाई मेरे दोस्त ही नहीं हैं, बल्कि वह मेरे गाइड, मेंटॉर और हमेशा मुश्किल वक्त में साथ देने वाले भी हैं। थैंक यू माही भाई। हैपी फ्रेंडशिप डे। जल्द मिलते हैं।' उन्होंने धोनी और आईपीएल टीम को टैग भी किया। 39 साल के धोनी पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया से नहीं खेले हैं। वह पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलते नजर आए थे। उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर को आईपीएल में मार्च में खेलते देखेंगे लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। अब आईपीएल यूएई में सितंबर से खेला जाना तय हुआ है, जिसमें धोनी और रैना खेलते नजर आएंगे। अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में वर्ल्ड टी20 जिताने वाले धोनी ने करियर में अब तक 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31eurZ7
No comments:
Post a Comment