पठान लंका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं! - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 1, 2020

पठान लंका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं!

नई दिल्ली भारत के पूर्व ऑल राउंडर () शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (LPL) में स्टार खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं क्योंकि वह उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 28 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने में दिलचस्पी दिखाई है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान को प्लेयर ड्राफ्ट में रखा जायेगा, जब तक पांच में से एक फ्रेंचाइजी उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनती।’ इसके मुताबिक, ‘ड्राफ्ट और फ्रेंचाइजी मालिकों की जानकारी की घोषणा अंतिम रूप देने के बाद की जायेगी। श्रीलंका क्रिकेट सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी मालिकों पर फैसला होगा। पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना (5 Teams in Lanka Premier League) का प्रतिनिधित्व करेंगी।’ रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 (T20 League) लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता लेकिन पठान पहले ही संन्यास ले चुके हैं जिससे उन्हें इसके लिए मंजूरी दे दी गई। श्रीलंका के ऑल राउंडर फरवेज महरूफ ने इस साल जनवरी में संन्यास की घोषणा करने वाले पठान का नाम ड्राफ्ट में शामिल करने की पेशकश की थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया छेड़छाड़ के बाद महरूफ ने ऐसा किया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान टूर्नामेंट को अपनी मंजूरी दी। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘23 लीग मैच चार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सूरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएँगे।’ इसमें कहा गया, ‘‘कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना के नाम की पांच टीमें लीग में हिस्सा लेंगी।’ पूर्व भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पिछले साल अबुधाबी में टी10 लीग (T10 League) में मराठा अरबियंस (Maratha Arabians) का प्रतिनिधित्व किया था। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XdBnEj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages