भूटिया ने बताया, सफल स्ट्राइकर बनने के लिए क्या है जरूरी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 1, 2020

भूटिया ने बताया, सफल स्ट्राइकर बनने के लिए क्या है जरूरी

नई दिल्लीमहान भारतीय फुटबॉलर ने कहा कि सभी स्ट्राइकरों को नियमित रूप से गोल करने के सही मौके तलाशने के लिए ‘छठी इंद्री’ (Sixth Sense) को विकसित करना होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) टीवी से बात करते हुए भूटिया ने कहा कि स्ट्राइकर तभी सफल हो सकता है, जब वह गोल करने के मौके को सही तरीके से परख सके। भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले भूटिया ने कहा, ‘यह उस छठी इंद्री के बारे में है। आपको यह पता करने की जरूरत है कि मौका कहा से बन रहा है। दुनिया के सबसे अच्छे स्ट्राइकरों में यह समझदारी है।’ देखें, 43 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘आपको स्थितियों को पढ़ने आना चाहिए। जब तक आप अपनी छठी इंद्री विकसित नहीं करते, आप एक सफल स्ट्राइकर नहीं होंगे।’ भारत के लिए 104 मैचों में 40 गोल करने वाले भूटिया ने कहा, ‘आप 10 मौके में से एक या दो बार ही गोल करने में सफल होते है ऐसे में आपको जो भी मौका मिले, उसमें पूरा जोर लगाना होता है।’ (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3i05O9k

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages