राहुल द्रविड़ की सलाह ने बदल दी थी मेरी बैटिंग: पीटरसन - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 2, 2020

राहुल द्रविड़ की सलाह ने बदल दी थी मेरी बैटिंग: पीटरसन

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने अपनी बल्लेबाजी पर राहुल द्रविड़ () के प्रभाव की सराहना करते हुए कहा है कि स्पिन को कैसे खेला जाए इसे लेकर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की सलाह ने उनके लिए नए रास्ते खोल दिए। पीटरसन ने कहा कि (IPL) के उनके अनुभव, द्रविड़ और जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें अपने शॉट में इजाफा करने में मदद मिली। पीटरसन पूर्ववर्ती डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की ओर से आईपीएल में खेले। इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल लिखा, स्पिन खेलने की कला के बारे में बताया और तब से मेरे सामने नई दुनिया थी।' वर्षों से वनडे बल्लेबाजी में आए बदलाव पर चर्चा के दौरान पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'सबसे अहम यह है कि गेंद को फेंके जाते ही हम उसकी लेंथ को देखें- स्पिन का इंतजार करें और अपना फैसला करें।' इंग्लैंड की ओर से 2004 से 2014 के बीच 10 साल के अपने करियर के दौरान पीटरसन दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। पीटरसन ने 104 टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए जबकि 136 वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन बटोरे। पीटरसन ने कहा कि उनके सुर्खियां बटोरने वाला ‘स्विच हिट’ शॉट में युवावस्था में घंटों स्क्वाश खेलने की भी भूमिका थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30lOEgo

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages