कोहली की इस पारी को गंभीर ने बताया बेस्ट - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 1, 2020

कोहली की इस पारी को गंभीर ने बताया बेस्ट

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Gautam Gambhir) ने () की 2012 के में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी उनकी बेस्ट पारी है। गंभीर ने कहा कि तीनों प्रारूपों में यह विराट खोली द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। ढाका में भारतीय टीम 330 रनों का लक्ष्य पीछा कर रही थी। कोहली ने 148 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाए थे। कोहली की पारी के दम पर भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। गंभीर उस मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कई मैच-जिताऊ पारियां खेली हैं लेकिन वह (183) रनों की पारी सभी नजरिये से उनकी बेस्ट पारी थी।' गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'सबसे पहले हम 330 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। फिर भारत का स्कोर 0/1 था और फिर आकर 330 में से 183 रन बनाना और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ, और उस समय, जब कोहली को बहुत अधिक अनुभव भी नहीं था। वाकई शानदार है।' उस मैच में पाकिस्तान के पास मोहम्मद हफीज, उमर गुल, एजाज चीमा, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी बोलर थे और कोहली ने इनका जमकर सामना किया था। गंभीर ने कहा, 'मेरे मुताबिक सही मायनों में वह कोहली की बेस्ट पारी थी।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39LLBRr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages