BCCI SOPs: कोचिंग नहीं दे पाएंगे अरुण लाल और वॉटमोर - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, August 3, 2020

BCCI SOPs: कोचिंग नहीं दे पाएंगे अरुण लाल और वॉटमोर

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड () की राज्य संघों को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) 60 साल से अधिक के व्यक्तियों को ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा बनने से रोकती है जिसका असर () और ऑस्ट्रेलियाई (Dave Watmore) पर पड़ सकता है जो क्रमश: बंगाल (Bengal Ranji Team) और बड़ौदा (Barodara) की टीमों के कोच हैं। अप्रैल में 66 साल के वॉटमोर को बड़ौदा का कोच नियुक्त किया गया था जबकि 65 साल के अरुण लाल के मार्गदर्शन में बंगाल ने मार्च में रणजी ट्रोफी फाइनल में जगह बनाई थी। बीसीसीआई के 100 पन्ने से अधिक के एसओपी के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘60 साल से अधिक की उम्र के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैदानी स्टाफ और मधुमेह जैसी बीमारियों का उपचार करा रहे लोग, कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए कोविड-19 को जोखिम अधिक माना जा रहा है।’ इसके अनुसार, ‘सरकार के उचित दिशानिर्देश जारी करने तक ऐसे व्यक्तियों को शिविर की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोका जाना चाहिए।’ अरुण लाल और वाटमोर दोनों सत्र पूर्व ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘यह एसओपी है। किसी भी टीम के लिए नियमों का उल्लंघन बेहद मुश्किल होगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरूण लाख या वाटमोर जैसे कोच को बाहर रहना होगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3k4093N

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages