साउथैम्पटन वनडे: मॉर्गन की सेंचुरी, आयरलैंड को 329 का लक्ष्य - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, August 4, 2020

साउथैम्पटन वनडे: मॉर्गन की सेंचुरी, आयरलैंड को 329 का लक्ष्य

साउथैम्पटनकप्तान (106) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 49.5 ओवर में 328 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। उनके अलावा टॉम बैंटन (58) तथा डेविड विली (51) ने भी अर्धशतक जमाए। आयरलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 44 रन के अंदर ही उसके तीन विकेट झटक लिए। ओपनर जेसन रॉय (1), जॉनी बेयरस्टो (1) और जेम्स विंसे (16) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मॉर्गन और बैंटन (58) ने चौथे विकेट के लिए 146 रनों की शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूती देने की कोशिश की। पढ़ें, मॉर्गन का विकेट चौथे विकेट के रूप में 190 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 84 गेंदों पर 15 चौके और चार छक्के लगाए और वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा।उन्होंने सिक्स के मामले में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 211 सिक्स दर्ज हैं। मॉर्गन के नाम बतौर कप्तान 213 छक्के हो गए हैं। बैंटन ने 51 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। मॉर्गन और बैंटन के आउट होने के बाद निचले क्रम में विले ने 42 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। टॉम करन ने 54 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सैम बिलिंग्स ने 19 और शाकिब महमूद ने 12 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से पेसर क्रेग यंग ने सर्वाधिक तीन और जोश लिटिल तथा कर्टिस कैंफर ने 2-2 विकेट झटके। मार्क अडयार और गारेथ डेलनी को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया था। (एजेंसी से इनपुट)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3idm32V

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages