100 साल का हुआ ईस्ट बंगाल, भूटिया ने बताए सबसे खास पल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 1, 2020

100 साल का हुआ ईस्ट बंगाल, भूटिया ने बताए सबसे खास पल

कोलकाताभारत के सबसे पुराने क्लबों में से एक ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर देश के महान फुटबॉलरों में शुमार ने क्लब के साथ अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने साथ ही एएसईएएन कप (ASEAN Cup), मोहन बागान के खिलाफ फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में हैटट्रिक, नैशनल फुटबाल लीग की जीत को इस क्लब से जुड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ यादों में बताया। भारतीय टम के पूर्व कप्तान भूटिया ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में ईस्ट बंगाल के साथ ही की थी। वह क्लब के साथ हर एक खिताब जीतने में सफल रहे। भूटिया ने आईएएनएस से एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं क्लब के साथ 10 साल खेला और मेरी क्लब के साथ कुछ यादें हैं। यह भारत के महान क्लबों में से एक है जिसका एक शानदार इतिहास है। मेरे लिए, यह सिर्फ शानदार यादों की बात है।’ भूटिया से जब क्लब के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 1997 फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान के खिलाफ लगाई गई हैटट्रिक को याद किया। इसके अलावा एएसईएएन कप की जीत और नैशनल फुटबाल लीग की जीत को बताया। भूटिया ने कहा, ‘मैं एएसईएन कप, फिर मेरी हैटट्रिक और ईस्ट बंगाल के साथ लीग को जीतना, मैं उन्हें चुनूंगा। मैं इनको हमेशा याद रखूंगा।’ ईस्ट बंगाल ने 26 जुलाई 2003 को भारतीय फुटबॉल में इतिहास रचते हुए एएसईएन कप जीता था। ईस्ट बंगाल आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त एशियाई फुटबॉल टूर्नमेंट को जीतने वाला भारत का पहला क्लब बना था। भूटिया उसमें सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2D8rVvi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages